Jewelery Cleaning Tips: सोना-चांदी का आभूषण पहनना हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन इनकी देखभाल करना उतना ही परेशानी भरा होता है। यदि आप ‘सोने की झुमकी’ की चमक को लेकर परेशान रहते है तो हमारा यह लेख आपके लिए है। आपने नोटिस किया होगा कि सोने की झुमकी काफी कम समय में अपनी चमक खो देती है। ऐसी स्तिथि में आपको अपने सोने के टॉप्स यानी कि झुमके की नकली-असली की पहचान करना भी जरुरी हो जाता है।
सोने के झुमकों को लेकर अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि इन पर बार-बार पानी लगने से इनकी चमक खत्म होने लगती है। ऐसे में इनका रंग फीका पड़ जाता है और इन्हें फिर से पहनने की इच्छा नहीं करती। आपकी इस समस्या में ‘चायपत्ती’ आपकी मदद कर सकती है। चलिए जानते है कैसे –
चायपत्ती करेगी सोना चमकाने में मदद
इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले एक पैन में एक बड़ा गिलास पानी भर लें।
- अब इसमें दो चम्मच चाय पत्ती डालें।
- पानी का रंग गहरा काला होने तक उसे उबालते रहें।
- गहरा काला रंग गाढ़ा हो जाने पर इस पानी को छान लेवें।
- अब एक बर्तन में एक-एक चम्मच बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिक्स करें।
- उपरोक्त मिक्चर में चायपत्ती के पानी डालकर मिला लेवें।
- अब पानी के थोड़ा ठंडा होने पर अपने सोने के झुमके और टॉप्स को इसमें डालें।
- करीब 15 मिनट तक सोने के आभूषण को इसी पानी में भीगे रहने देवें।
- इसके बाद एक मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश लें और आभूषण को साफ करें।
- अब झुमके और टॉप्स को कुछ देर के लिए साधा व साफ पानी में रख देवें।
- अंत में सूती कपड़ा लेकर आभूषणों को पोंछ लेवें। इससे इनमें चमक आ जायेगी।