शेयर बाजार में अब ASK Automotive IPO आया है जो आपको मालामाल कर सकता है। निवेशकों को एएसके ऑटोमोटिव आईपीओ में बोली लगाने का मौका दिया जा रहा है। इस आईपीओ के तहत ऑफर पर 2,95,71,390 इक्विटी शेयर रखे गए हैं। इनके जरिए प्राइस बैंड की अपर लिमिट पर 833.91 करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं। इस आईपीओ के तहत फ्रेश इश्यू जारी नहीं किए गए हैं। एएसके ऑटोमोटिव के Share की लिस्टिंग जल्द 20 नवंबर 2023 से हो रही है।
ये है ASK Automotive IPO प्राइस बैंड
आपको बता दें कि ASK Automotive का प्राइस बैंड 268 रुपये से 282 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। एएसके ऑटोमोटिव IPO का लॉट साइज 53 शेयरों का है। इस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 14,946 रुपये निवेश करने होंगे। इसमें निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 689 शेयरों खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: Gold में ऐसे करें Invest, मिलेगा तगड़ा फायदा
ये है GMP
ASK Automotive IPO का GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम +36 है। एएसके ऑटोमोटिव शेयर ग्रे मार्केट में 36 रूपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। इस वजह से एएसके ऑटोमोटिव शेयर की लिस्टिंग 318 रुपये पर हो सकती है। इस वजह से पैसा लगाने वालों को पहले ही दिन 12 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो सकता है।
ये कारोबार करती है कंपनी
ASK Automotive ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम की एक नामी कंपनी है। इस कंपनी का एल्यूमीनियम लाइट-वेटिंग प्रीसिज़न सॉल्यूशन्स, व्हील असेंबली और सेफ्टी कंट्रोल केबल्स प्रोडक्ट में भी दबदबा है। इस कंपनी के क्लाइंट्स हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, टीवीएस मोटर और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया आदि हैं। दो-पहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के मार्केट की 50 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी एएसके के पास है।