Amazon Shopping Trick: ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से भारी तादाद में लोग खरीदी करते हैं. भारत में इस वेबसाइट से लोग ऑनलाइन खूब सामान ऑर्डर करते हैं. अमेजन पर लोग काफी विश्वास करते हैं और इस पर सेल का भी लोगों का इंतजार रहता है. हालांकि बिना किसी सेल या ऑफर के भी आप अमेजन से बेहद सस्ते में सामान खरीद सकते हैं. Amazon Shopping Trick आजमाकर आप 70 फीसदी तक की छूट तक पा सकते है.
यह भी पढ़ें: Amazon Prime Video होगा महंगा, बिना विज्ञापन देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे एक्स्ट्रा
कैसे उठाए Amazon Shopping Trick का फायदा
अमेजन सहित अन्य कई वेबसाइट की ऐसी ख़ास और अहम ट्रिक है जिनसे काफी सस्ते में सामान खरीदा जा सकता है. बस थोड़ी सी सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता है. Amazon Shopping Trick के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको बस थोड़ी सी और अलग मेहनत करनी पड़ेगी. बदले में आपको आधे से भी कम कीमत में कोई भी सामान मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: घर को थिएटर बना देगा ये Smart TV, Amazon Sale में ये हैं बेस्ट ऑप्शन
Amazon Shopping Trick के लिए क्या करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में अमेजन एप ओपन करना होगा.
- इसके बाद बॉटम राइट कार्नर पर Menu पर क्लिक करें.
- फिर Deals & Savings विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- फिर Clearance Store का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर टैप करना होगा.
Amazon Shopping Trick से मिली बंपर छूट
यह सब प्रक्रिया अपनाने के बाद आपको Amazon Shopping Trick के तहत बहुत कुछ कम दाम में मिलेगा. बता दें कि यहां मिलने वाला प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी का ही होता है. आप यह न समझे कि इतनी कम कीमत में मिलने वाला सामान खराब या पुराना होगा. यहां आपको फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज आदि प्रोडक्ट मिलेंगे.