ZTE U10L Portable WiFi : जेडटीई ने बजट-फ्रेंडली कीमत में एक नया पोर्टेबल वाईफाई लॉन्च किया है। इसमें ड्यूल सिम कार्ड फंक्शन और नए वाई-फाई 6 सपोर्ट शामिल है। ZTE U10L पोर्टेबल वाईफाई की कीमत चीनी मुद्रा में 99 युआन तय कीगई है, जोकि भारतीय मुद्रा में करीब 1,167 रुपये हैं। यह पोर्टेबल वाई-फाई बिक्री के लिए JD.com पर उपलब्ध है। चलिए जानते है ZTE U10L Portable WiFi के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
जेडटीई यूटेन पोर्टेबल वाईफाई स्पेसिफिकेशन्स
(ZTE U10L Portable WiFi Specifications)
(ZTE U10L Portable WiFi Specifications)
ZTE U10L Portable WiFi में दो इनबिल्ट सिम कार्ड स्लॉट हैं। इसमें से एक चाइना मोबाइल के लिए और दूसरा चाइना टेलीकॉम नेटवर्क के लिए है। ऐसे में यूजर्स एक पब्लिक सर्विस नंबर प्लेटफॉर्म के जरिए नेटवर्क को एक्टिव और स्विच कर सकेंगे।
– ZTE U10L के लिए ऑफिशियल डेटा पैकेज भी पेश किया जाने वाला है। यह सिर्फ 2.2 सेंट में 1GB से शुरू होता है। यह ट्रांसपेरेंसी का वादा करता है और हिडन चार्ज से यूजर्स को बचाता है। खरीदारों को आगामी 618 शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान 10GB फ्री टेस्टिंग डाटा मिलेगा।
– ZTE U10L Portable WiFi के चिपसेट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह हाई परफॉर्मेंस और लो पावर की खपत करेगा। यह 287Mbps तक थ्योरेटिकल स्पीड देने वाले U10L वाई-फाई 6 प्रोटोकॉल का सपोर्ट करेगा। इसमें 2000mAh की रिमूवेबल बैटरी भी दी गई है।
– ZTE U10L Portable WiFi को एक साथ 16 डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस की लंबाई 108 मिमी, चौड़ाई 59.8 मिमी, मोटाई 16.6 मिमी है। इसका एक स्टाइलिश और मॉड्रन लुक भी है, ऐसे में इसे ले जाना काफी आसान हो जाता है।
********************
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..