अब X.com पर कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉल्स, सेटिंग्स में करें ये बदलाव

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Audio Call Twitter: Elon Musk ने कहा है कि बहुत जल्द X पर एक नया फीचर आने वाला है। खास तौर पर Android Smartphones के लिए बनाए जा रहे इस फीचर से यूजर्स अपने ट्वीटर अकाउंट से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात, उन्हें अपना मोबाइल नंबर या दूसरी कोई पहचान बताने की भी जरूरत नहीं होगी।

ऐसे काम करेगा X का नया फीचर (Audio Call Twitter)

ट्विटर के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘X पर आज से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल करने की फीचर रोल आउट किया जा रहा है। आप भी अपने ट्वीटर एप को अपडेट करें और अपनी मां से बात करें।’

यह भी पढ़ें: अब X (Twitter) पर कर सकेंगे पैसे का लेनदेन और शॉपिंग भी, ये हैं नए अपडेट्स

इन यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह फीचर (Audio Call Twitter) प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को अपने एप की सेटिंग्स में कुछ चेंजेंज करने होंगे। यूजर्स को अपने फोन में इंस्टॉल एप में जाकर Settings > Privacy and Safety > Direct Messages एक्टिव करना होगा। इसके बाद वे आसानी से कॉल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: इस जबरदस्त हॉलीवुड मूवी की कॉपी है मुन्ना भाई एमबीबीएस

इस सेटिंग्स से वे तय कर सकेंगे कि ट्विटर पर कौन उन्हें फॉलो कर सकता है और कौन नहीं। इसके अलावा भी कई दूसरी सेटिंग्स यूजर्स को उपलब्ध कराई जाएंगी जिसके जरिए वे अपने कॉन्टेक्ट्स को मैनेज कर पाएंगे। हालांकि यह एक प्रीमियम फीचर होने के कारण जो लोग फ्री यूजर हैं वे इस फीचर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool