X Audio video calling feature: बिना मोबाइल नंबर कर पाएंगे X पर कॉल

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

X Audio video calling feature: एलन मस्क के स्वामित्व वाले X (पूर्व में ट्वीटर) पर एक नया फीचर आ चुका है। इस फीचर की बदौलत अब आप अपना नंबर शेयर किए बना किसी से भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर पाएंगे। इसके लिए आपको न तो अपने मोबाइल नंबर की जरूरत होगी और न ही X के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।

WhatsApp को मिलेगी कड़ी टक्कर

अभी मार्केट में WhatsApp सहित इस तरह के कई सोशल मीडिया ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं जहां यूजर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। परन्तु उन सभी में एक बात कॉमन है कि उन सभी में यूजर को अपना मोबाइल नंबर यूज करना होता है। इसके बिना बात या चैट करना संभव नहीं हो पाता है।

यह भी पढ़ें: अब X (Twitter) पर कर सकेंगे पैसे का लेनदेन और शॉपिंग भी, ये हैं नए अपडेट्स

X के इस नए फीचर में ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई है। आप बिना अपना मोबाइल नंबर यूज या शेयर किए बिना किसी से भी बात कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को पहले ही उपलब्ध करवा दिया था परन्तु यह सर्विस पहले केवल प्रीमियम यूजर्स (पेड सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स) के लिए ही उपलब्ध थी। अब इसे सबके लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यानि आप बिना पैसे दिए भी X के ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को यूज कर पाएंगे।

X पर कॉल के लिए पूरी तरह होगी एक शर्त

एक्स का नया फीचर जितना शानदार है, उतना ही खतरनाक भी है। इसीलिए कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी में दखलंदाजी रोकने के लिए एक शर्त यहां भी जोड़ी गई है। इस शर्त के अनुसार वही दो लोग आपस में बात कर पाएंगे जिन्होंने पहले कभी आपस में एक-दूसरे को मैसेज किया हो या रिसीव किया हो।

इस फीचर में एक खास बात और भी है कि यदि कोई फॉलोवर कॉल करता है तो यूजर्स को कॉल रिसीव करने के अलग-अलग ऑप्शन भी मिलेंगे। शॉर्ट में कहें तो कोई भी यूजर अपने X ऐप की सेटिंग्स में जाकर सलेक्ट कर सकता है कि उसे कौन कॉल कर सकता है और कौन नहीं।

यह भी पढ़ें: Elon Musk का नया प्रोजेक्ट Xmail, देगा Gmail को टक्कर

ऐसे कर पाएंगे X पर कॉल (X Audio video calling feature)

  1. एक्स पर कॉल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में X ऐप ओपन करें।
  2. यहां डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन में जाकर फोन आइकन पर क्लिक कर ऑडियो, वीडियो कॉल ऑप्शन सलेक्ट करें।
  3. ऐसा करने से सामने वाले यूजर को पता चल जाएगा कि आप उन्हें कॉल कर रहे हैं। वे चाहे तो आपका कॉल Deny भी कर पाएंगे।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool