WhatsApp New Feature: आज एआई के आने से टेक्नोलॉजी का नया रूप देखने को मिल रहा है और इसके कारण बहुत ज्यादा मदद भी मिल रही है। अब तो हमारे वॉट्सऐप पर भी इसकी एंट्री हो चुकी है और कुछ दिनों पहले ही वॉट्सऐप पर Meta AI आया, जिसका बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में एआई लगातार एडवांस फीचर देने का काम कर रहा है जो कि आपकी तस्वीर को भी बना देगा। इसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है और एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
ऐसे होगी आपकी इमेज जनरेट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर WABetaInfo ने जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेजन मी टाइप करके Meta AI से एआई इमेज क्रिएट करें। वॉट्सऐप का यह फीचर ऑप्शनल है यानी अगर आप इसे यूज करना करें और नहीं भी करें। सर्च बार में आप कुछ भी टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। जो आप Meta AI से पूछते है उसके जवाब भी मिल जाएंगे।
Realme ने लॉन्च किया बजट फ्रेंडली फोन, 10 हजार से कम में मिलेगा शानदार फोन
AI के जरिए कैसे सर्च करें
अपने मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप करें।
सुझाए गए सेंड बटन दबाएं
Meta AI से सवाल पूछें
सर्च से जुड़े सुझाव पर टैप करें