Q Star की वजह से निकलना पड़ा Sam Altman को, बताया दुनिया के लिए खतरा

Digital Desk
4 Min Read
What is Q Star and how does it work, read in hindi

Find Us on Socials

What is Q Star: बहुत कम लोगों को पता है कि Open AI के सीईओ Sam Altman को कंपनी से क्यों निकाला गया था। इसके पीछे वैसे तो कई वजहें बताई जाती हैं लेकिन उनमें से कोई भी कन्फर्म नहीं है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Q Star नामक एक सॉफ्टवेयर की वजह से सैम को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था।

जानिए क्या है Q Star

क्यू स्टार वास्तव में एक नया एआई आधारित सॉफ्टवेयर है जो ChatGPT या दूसरे इसी तरह से सॉफ्टवेयर से बहुत अलग और काफी एडवांस है। यह पूरी तरह से Artificial Intelligence (AI) पर काम करता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह इंसानों की तरह सोच और समझ सकेगा। हालांकि इसे समझने के लिए आपको AI और AGI को भी समझना पड़ेगा।

क्या है AI और AGI?

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के बारे में हम सभी जानते हैं और इसके बारे में काफी कुछ सुना भी है। एआई दिए गए डेटा सेट का पैटर्न समझ कर उसके अनुसार काम करना सीखता है। उसी आधार पर वह भविष्य में काम करता है। लेकिन जब बात Artificial general intelligence (या AGI) की आती है तो यह एआई से काफी अलग है। यह सीखने के साथ-साथ खुद डिसीजन भी ले सकता है। इसमें इंसानों की तरह सोचने-समझने और उसके अनुसार काम करने की काबिलियत होती है।

वर्ष 2023 की शुरूआत में सैम ऑल्टमैन में एक ब्लॉग पोस्ट लिखते हुए एजीआई के बारे में कहा था कि यह हमारी आने वाली दुनिया को बदल कर रख देगा। आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय Amazon, Google और Microsoft सहित कई कंपनियां आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस बनाने पर काम कर रही हैं।हालांकि अभी तक किसी भी कंपनी ने इसे सफलतापूर्वक बनाने का दावा नहीं किया है।

Q Star से क्या संबंध है Artificial general intelligence का

वास्तव में Q Star भी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस का ही एक उदाहरण है। यदि यह पूरी तरह से AGI अचीव कर लेता है तो आने वाले समय में तहलका मच सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। प्रोजेक्ट से जुड़े रिसर्चर्स के अनुसार कंपनी अभी इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े: Sam Altman के लिए खतरनाक बना OpenAI का यह मिशन

क्या काम कर सकता है Q Star

चैटजीपीटी की तरह यह भी एक सॉफ्टवेयर है जो उससे एक लेवल आगे होगा। यह मैथ, एग्जाम और रिसर्च जैसे जटिल कार्य भी आसानी से कर सकेगा जो फिलहाल संभव नहीं है। हालांकि यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा लेकिन शोधकर्तओं की राय में यह मानवता के लिए खतरा बन सकता है।

सैम ऑल्टमैन के लिए भी बना खतरा

बताया जाता है कि क्यू स्टार से जुड़े शोधकर्ताओं ने बोर्ड को एक लेटर लिख कर इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था। पत्र में इसे मानवता के लिए खतरा बताया गया था। इस पर ओपन एआई के बोर्ड ने सैम को रातोंरात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि अब कंपनी में उनकी वापसी हो चुकी है और वह फिर से सीईओ बन चुके हैं। Q Star के बारे में जानने के लिए यहां दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool