भारत में लॉन्च हुआ Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत में iPhone को दे रहा टक्कर

Akash Agarawal
3 Min Read

Find Us on Socials

Vivo X Fold 3 Pro: भारतीय बाजार में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। यह फोन चीनी कंपनी वीवो ने कई मजेदार फीचर्स के साथ पेश किया है। भारतीय बाजार से पहले ही इस फोन को चीनी बाजार में लाया जा चुका है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.03 इंच AMOLED इनर डिस्प्ले दी गई है। चलिए जानते है Vivo X Fold 3 Pro की कीमत और फीचर्स के बारे में –

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो कीमत और उपलब्धता
(Vivo X Fold 3 Pro Price and Availability)

भारत के लिए कंपनी ने Vivo X Fold 3 Pro के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये तय की हैं। इस फोन को सेलेस्टियल ब्लैक कलर विकल्प में उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन को फिलहाल Vivo इंडिया वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से प्री बुक किया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro की बिक्री 13 जून से शुरू होगी। इस फोन को खरीदने पर यदि एचडीएफसी या एसबीआई कार्ड से भुगतान करते है, तो  15,000 रुपये का बैंक ऑफर मिलता है। साथ ही 10 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस और एक बार का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ मिलेगा। कंपनी अपने इस नए फोन पर ग्राहकों को 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प दे रही है। ईएमआई ऑप्शन 6,666 रुपये से शुरू होता है। इसके अलावा वीवो के वायरलेस चार्जर 2.0 की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है, जोकि वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल पर 17 जून से उपलब्ध होगी।

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
(Vivo X Fold 3 Pro Features and Specifications)

  • – Vivo X Fold 3 Pro में 8.03 इंच की E7 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दी गई हैं।
  • – डिस्प्ले का 2K 2,200×2,480 पिक्कसल रेजोल्यूशन, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
  • – प्राइमरी डिस्प्ले डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR10 सपोर्ट करती है।
  • – फोन में 1,172×2,748 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट की 6.53 इंच AMOLED कवर डिस्प्ले है।
  • – Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
  • – Vivo X Fold 3 Pro में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
  • – Vivo X Fold 3 Pro में Zeiss सपोर्ट वाला 50+64+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
  • – Vivo X Fold 3 Pro में सेल्फी शौक़ीन लोगों के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC, A-GPS, OTG और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,700mAh की बैटरी दी गई है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool