Vivo V40e 5G स्मार्टफोन को लेकर आया अपडेट, लॉन्चिंग को लेकर बड़ा दावा

Akash Agarawal
3 Min Read

Find Us on Socials

Vivo V40e 5G : वीवो स्मार्टफोन बाजार के लिए Vivo V40 सीरीज पर काम कर रहा है। हाल ही में इसी सीरीज का एक स्मार्टफोन Vivo V40e 5G आईएमईआई (IMEI) डाटाबेस में नजर आया है। यह कुछ दिनों पहले ही ब्लूटूथ SIG और GCF सर्टिफिकेशन पर नजर आया था। इसके अलावा टिप्सटर ने वीवो के इस स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस को लेकर भी कुछ खुलासे किये थे। यहां हम आपको Vivo V40e 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे है।

Vivo V40e 5G Features

एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo V40 4G में अलग-अलग फीचर्स थे। लेकिन अब Vivo V40e 5G के साथ सीरीज को विस्तारित किया जा रहा है। इसे पहले मॉडल नंबर V2418 के साथ लीक में देखा गया था। लेकिन अब जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक Vivo ने 5G के साथ Vivo V40e जोड़ा है।

Vivo V40e 5G में Vivo V40e 4G की तुलना में अलग-अलग फीचर्स होने का अंदेशा जताया जा रहा है। अभी तक Vivo V40e 5G के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी सिर्फ इसके 4G वर्जन के होने के बारे में जानकारियां सामने आई है। Vivo V40e 5G को आधिकारिक तौर पर कब पेश किया जायेगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है। वीवो को भरोसा है कि Vivo V40e 5G, Vivo V40 सीरीज के दूसरे फोन्स की तरह यूजर्स को पसंद आएगा।

Vivo V30e Features

Vivo V30e में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Vivo V30e स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। वहीं फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए Vivo V30e स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 5500mAh की दमदार बैटरी भी है। यह बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool