Toyota New Electric Vehicle Battery: लगातार रोज बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें और प्रदूषण के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर मुड़ रहे हैं। लेकिन Electric Vehicles चलाने में दो बहुत बड़ी समस्याएं आती हैं। पहला तो रेंज (एक बार चार्ज होने के बाद कुल कितने किलोमीटर चल पाएंगे) बहुत कम होती है, दूसरा उनकी बैटरियां बहुत ले्ट चार्ज होती है।
अभी की बैटरियों में है यह दिक्कत
आप चाहे Tesla का CyberTruck खरीदें या किसी दूसरी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार और बाइक, उनमें भी यह दोनों समस्याएं आती ही हैं। Tesla की रेंज भी आज अधिकतम 600 किलोमीटर ही है और उसकी बैटरी फुल चार्ज होने में भी न्यूनतम 3 से चार घंटे लेती है। इन्हीं वजहों से अभी भी सभी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन अब Toyota ने इस समस्या का हल ढूंढ लिया है।
यह भी पढ़ें: 20 हजार में घर ले आएं यह Electric Scooter, गजब के है फीचर्स
Toyota ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट देते हुए कहा है कि कंपनी एक नई सॉलि़ड स्टेट बैटरी (Toyota New Electric Vehicle Battery) पर काम कर रही है। इसकी रेंज 1200 किलोमीटर तक होगी और यह महज 10 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी की नई टेक्नोलॉजी आते ही पेट्रोल-डीजल की कारों के दिन लदने वाले हैं।
क्या होती है सॉलिड स्टेट बैटरी
स्मार्टफोन से लेकर कारों तक वर्तमान में लिथियम ऑयन बैटरी काम ली जा रही है। यह लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट से बनी होती हैं। इनमें गर्म होने और बैटरी फटने का डर बना रहता है। टोयोटा की नई टेक्नोलॉजी ठोस बैटरी (Toyota New Electric Vehicle Battery) पर काम कर रही है जो मौजूदा लिथियम बैटरी की तुलना में काफी कम स्पेस लेगी और बहुत जल्दी चार्ज भी होगी। यह हर तरह से लिथियम ऑयन बैटरियों से ज्यादा सुरक्षित और पावरफुल होगी।
यह भी पढ़ें: Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार
कब तक मार्केट में आएगी Toyota New Electric Vehicle Battery तकनीक
Toyota द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई बैटरी को अभी मार्केट में आने में करीब 3 वर्षों का समय लग सकता है। हालांकि पब्लिकली इसे आने में 2030 तक का समय लग सकता है। हालांकि इस वक्त टोयोटा के अलावा तीन Mercedes-Benz, BMW और निसान भी इस तकनीक पर काम कर रही हैं। यदि उनकी तकनीक पहले मार्केट में आती है तो भी लोगों का भला होगा। लेकिन इन बैटरियों की कीमत मौजूदा बैटरियों से ज्यादा हो सकती है।