Tech News: आपके कंप्यूटर में वायरस है या नहीं, इन तरीकें से जान लें

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Tech News: सुपरफास्ट इंटरनेट के इस आधुनिक युग में किसी के भी कंप्यूटर या फोन में वायरस आसानी से दाखिल हो सकता है। पहले अधिकतर लोगों के कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होते थे लेकिन अब विंडोज डिफेंडर के आ जाने के बाद ज्यादातर लोगों ने एंटीवायरस से मुंह मोड़ लिया है। लेकिन वक्त के साथ वायरस इतने स्मार्ट हो गए हैं कि कंप्यूटर में होते हुए भी उन्हें पहचान पाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में वायरस है या नहीं? Tech News की इस कड़ी में हम आपको कंप्यूटर में वायरस का पता लगाना बताएंगे।

यह भी पढ़ें: अब Instagram Reels और Video भी हो सकेंगे सीधे डाउनलोड

ऐसे जान लें वायरस है या नहीं?

अगर आपके कंप्यूटर में कोई एकाउंट अपने आप ही साइन आउट हो रहा हो या फिर बार बार कंप्यूटर क्रेश या हैंग होने लगे तो सतर्क हो जाएं और फौरन किसी अच्छे एंटी वॉयरस से उसे स्कैन कराएं। अगर आपके कंप्यूटर में मौजूद एंटीवॉयरस आपको घातक मॉलवेयर के बारे में अलर्ट नहीं भेजता तो हम आपको एक तरीका बता देते हैं। जब भी आप कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और वो इंस्टॉल होने में दिक्कत आए तो समझ लो कि वायरस महोदय की सिस्टम में एंट्री हो चुकी है। ऐसे में दुकान पर ले जाकर सिस्टम की सफाई कराएं।

यह भी पढ़ें: Fastest Router: भारत ने बनाया सबसे तेज राउटर, चुटकी में होगा Data ट्रांसफर Tbps की स्पीड से!

और क्या संकेत है वायरस के?

अगर आपके कंप्यूटर की स्पीड अचानक बहुत ज्यादा धीमी हो जाए तो समझिए आपके कंप्यूटर में वायरस या मॉलवेयर आ गया हैं। अगर आपके कंप्यूटर में अपने आप कोई ऐसे अलर्ट मैसेज आने लगे जो बंद होने पर भी न जाए तो जान लो कि कोई मॉलवेयर या वायरस दाखिल हो चुका है। अगर आपके कंप्यूटर में सेव फाइलों का साइज अपने आप बदलने लगे तो इसका सीधा सा अर्थ है कि आपके कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में कोई अनजान वायरस गड़बड़ी फैला रहा है। इन सभी समस्याओं से निपटारे के लिए कोई अच्छा सा एंटीवायरस डलवाए और हर तीन महीने में अपडेट करवाते रहे।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool