6 एयरबैग्स…और धांसू इंजन के साथ लॉन्च हुई Tata Altroz Racer कार, जानें कीमत

Akash Agarawal
3 Min Read

Find Us on Socials

Tata Altroz Racer Car Launch 7 June 2024: टाटा मोटर्स ने आज 7 जून 2024 को भारतीय बाजार के लिए Tata Altroz Racer कार को लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की बुकिंग शुरू की थी। कंपनी ने अपनी इस कार के अल्ट्रोज रेंज में विस्तार किया है। इस बार अल्ट्रोज रेंज में दो नए वेरिएंट XZ LUX और XZ+S LUX शामिल किये गए है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने XZ+ OS वेरिएंट को अपग्रेड किया है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर कीमत
(Tata Altroz Racer Price)

  • – Tata Altroz Racer की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये रखी गई है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर वेरिएंट
(Tata Altroz ​​Racer Variant)

  • – Tata Altroz Racer तीन कलर्स प्योर ग्रे, एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट कलर विकल्प में आई है।
  • – Tata Altroz Racer तीन अलग-अलग वेरिएंट आर1, आर2 और आर3 में उपलब्ध करवाई जाएंगी।

टाटा अल्ट्रोज रेसर इंजन और पावर
(Tata Altroz Racer Engine and Power)

  • – Tata Altroz Racer स्पोर्टी वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • – इसका टर्बो इंजन 5500 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर जनरेट करता है।
  • – इसका इंजन 1750 से 4000 आरपीएम पर 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • – यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लैस है, जिसमें स्पोर्टी एग्जोस्ट नोट दिया गया है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर फीचर्स
(Tata Altroz Racer Features)

  • – R16 एलॉय व्हील। वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ। iRA कनेक्टेड कार टेक।
  • – 6 एयरबैग। वायरलेस चार्जर। फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स। लेदर सीट्स। 17.78 सेमी TFT डिजिटल क्लस्टर।
  • – एयर प्यूरिफायर। 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम। स्टीयरिंग माउंटेड क्लस्टर कंट्रोल।
  • – वायरलेस एए और एसीपी। 360 डिग्री कैमरा। पीईपीएस। एक्सप्रेस कूल। एलईडी डीआरएलएस।
  • – रियर आर्मरेस्ट। रियर वाइपर और वॉश। 4 स्पीकर + 4 ट्वीटर। FATC, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स।
  • – फ्रंट फॉग लैंप। रियर डीफॉगर। फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट। 4 पावर विंडो।
  • – इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और ऑटोफोल्ड ओआरवीएम। क्रूज कंट्रोल। हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट।
  • – रियर एसी वेंट। ऑटो हेडलैम्प और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं।

********************************

आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।

ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool