आज के समय में लोगों Sunroof Car खरीदने की होड़ मची हुई है। हर व्यक्ति सनरूफ कार लेना चाहता है। आज के समय की कारों में सनरूफ फीचर पॉपुलर फीचर के रूप में उभर कर के सामने आया है। Sunroof Feature जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और अधिक बेहतर कर देता है। कार में सनरूफ होने से खुली हवा, सूरज की रोशनी मिलती है।
इस वजह से कार के केबिन में घुटन वाली फीलिंग से आजादी मिल जाती है। लेकिन क्या आपको पता है मार्केट में कितनी तरह की सनरूफ कारें और सनरूफ कार लेने के क्या फायदे और नुकसान है। यदि नहीं तो आइए जानते हैं सनरूफ कार के फायदे व नुकसान।
इतने प्रकार के होते हैं कार के सनरूफ (Sunroof Cars)
पॉप-अप सनरूफ (Pop Up Sunroof Car)
इसको सबसे सिंपल और किफायती सनरूफ कहा जाता है जिसमें एक टिल्टिंग पैनल दिया जाता है। इसको आप आधा या पूरा ओपन कर सकते हैं ताकि ताजा हवा और रोशनी कार के अंदर आ सके।
सॉफ्ट टॉप सनरूफ (Soft Top Sunroof Car)
इस कार सनरूफ को आप मैनुअली ऑपरेट कर सकते हैं।
स्पॉइलर सनरूफ (Spoiler Sunroof Car)
यह रियर स्पॉइलर और पॉप-अप सनरूफ का मिलाजुला रूप है। यह सनरूफ एयरोडायनामिक लिहाज से बेहतर माना जाता है।
इनबिल्ट सनरूफ (Inbuilt Sunroof Car)
यह सनरूफ स्पॉइलर और पॉप-अप सनरूफ की तुलना में ज्यादा बेहतर होता है।
टिल्ट एंड स्लाइड सनरूफ (Tilt and Slide Sunroof Car)
यह सनरूफ पॉप-अप फीचर और टिल्टिंग फीचर का मिलाजुला रूप है जिससें इसका यूज और बढ़ जाता है।
पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof Car)
वर्तमान समय में यह सनरूफ काफी पॉपुलर है। इसका आकार बड़ा होता है जिससें कार की छत पर ज्यादा बड़ा व्यू देखने को मिलता है।
स्प्लिट टाइप सनरूफ (Split Sunroof Car)
इसमें 2 अलग-अलग शीशे होते हैं जिनका कंट्रोल और फंक्शन भी अलग-अलग होता है।
सनरूफ कार के फायदे (Sunroof Car Benefits)
कार में सनरूफ होने से प्राकृतिक रोशनी मिलती है जिस वजह से बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ केबिन का माहौल भी अच्छा हो जाता है।
ओपन एयर एक्सपीरियंस (Open Air Experience Car)
कार में सनरूफ होने से केबिन में फ्रेश एयर आती रहती है।
स्काई व्यू (Sky View )
कार में सनरूफ होने से स्काई व्यू का आनंद ले सकते हैं।
कैबिन एम्बिएंस (Cabin Ambience)
प्राकृतिक रोशनी की वजह से गजब केबिन एम्बिएंस मिलता है।
रीसेल वैल्यू में बढ़ोतरी (Resale Value Increase)
सनरूफ वाली कार की रीसेल वैल्यू बिना सनरूफ वाली कार की तुलना में ज्यादा होती है।
सनरूफ के नुकसान (Sunroof Car Disadvantage)
सनरूफ वाली कार की कीमत ज्यादा होती है जिस वजह से कम बजट वाले ग्राहक इसें आसानी से नहीं खरीद पाते। इसके अलावा कार में सनरूफ होने से कांच और मशीन की वजह से कार का वजन बढ़ जाता है। कार में सनरूफ होने से गाड़ी का हेडरूम कुछ कम हो जाता है। इस वजह से ज्यादा हाइट वाला व्यक्ति कार में बैठेगा तो अनकंफर्टेबल महसूस कर सकता है। कार के सनरूफ का सिस्टम थोड़ा जटिल होता है, जिस वजह से समय समय पर इसके मेंटेनेंस की जरुरत होती है।