अनजान कॉल्स को बंद करने की सबसे सीक्रेट ट्रिक, तुरंत मिलेगा छुटकारा

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Secret Trick Block Unknown Calls: आज के समय में सभी लोगों के पास एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन होता है और इसके साथ उनको कई प्रकार की असुविधा भी होती है। इसमें से सबसे ज्यादा परेशानी अनजान कॉल्स के कारण होती है जो किसी भी समय इंसान को परेशान कर देते है। अनजान कॉल्स को एक मिनट हमेशा के लिए बंद कर सकते है और इसके लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी।

हमारे फोन पर किसी भी समय ऐसे कॉल्स आते हैं, जिनका हमारे से किसी प्रकार कोई संबंध नहीं होता है। कई बारइन कॉल्स को रिसीव कर लेते हैं और सामने वाले की बातों में आकर किसी फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर अलर्ट रहने की बात कही जाती है। आज हम आपको एक छोटी से सेटिंग के बारे में बताने जा रहे है, जिसको अपनाकर आप अनजान कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

बहुत सस्ते में लांच हुआ OnePlus का सबसे दमदार फोन, धांसू फीचर्स कर देंगे हैरान

ये छोटी सी सेटिंग

अगर अनजान कॉलर्स से बचना चाहते है तो आपको एक छोटा सा काम करना होगा। पहला यही है कि आप फोन सेटिंग्स में जाकर इसे ब्लॉक कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं और Blocked Numbers के ऑप्शन ​पर क्लिक करें। इसमें आपको Unknown Calls का ऑप्शन भी नजर आएगा और आप यहां क्लिक करके इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं। आईफोन में कॉल ब्लॉकिंग एंड आइडेंटिफिकेशन पर जाना है और इसके अलावा unknown callers के बगल में ब्लॉक ऑप्शन इनेबल करना होगा।

दूसरा तरीका

इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स है, जिसके जरिए इनको ब्लॉक कर सकते हैं। इन ऐप्स में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, कॉलर आईडी और स्पैम फिल्टरिंग जैसी सुविधा मिलती है। अगर इन ऐप्स के नामों की बात की जाए तो ये Truecaller, Hiya और कॉल ब्लैकलिस्ट जैसे ऐप्स के नाम शामिल है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool