दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग Samsung Galaxy Watch FE पर काम कर रही है। एक लीक रिपोर्ट की माने तो गैलेक्सी वॉच एफई आगामी 24 जून सोमवार को पेश किया जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह खुलासा मिस्ट्रीलूपिन ने किया है। इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर पहले ही लिस्ट कर दिया गया था। चलिए जानते है दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के इस ख़ास और नए प्रॉडक्ट के बारे में संभावित जानकारी।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच एफई की संभावित कीमत
(Samsung Galaxy Watch FE Expected Price)
(Samsung Galaxy Watch FE Expected Price)
सैमसंग गैलेक्सी वॉच में FE का मतलब फैन एडिशन से है। इसे कंपनी ने अपंने फैंस के लिए पेश किया है। यह पहला अवसर है, जब Samsung Galaxy Watch लाइनअप में FE एडिशन पेश हो रहा है। इस डिवाइस को तीन अलग-अलग कलर विकल्प में लाये जाने की संभावना है, जिसमें ब्लैक, सिल्वर और पिंक गोल्ड शामिल है। Samsung Galaxy Watch FE की संभावित कीमत करीब 199 यूरो रहेगी, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 17,951 रुपये होती है।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच एफई स्पेसिफिकेशन
(Samsung Galaxy Watch FE Specifications)
(Samsung Galaxy Watch FE Specifications)
- – इसमें Exynos W920 ड्यूल-कोर 1.18GHz प्रोसेसर हो सकता है।
- – इसमें 1.2 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है।
- – इसमें AMOLED डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 396 x 396 पिक्सल हो सकता है।
- – इस स्मार्टवॉच में 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज दिए जाने की संभावना है।
- – इसमें 247mAh बैटरी संभावित है, जो लगभग 30 घंटे का बैकअप देगी।
- -यह स्मार्टवॉच Samsung One UI Watch 5.0 पर बेस्ड हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच एफई में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, बायोइम्पेडेंस एनालिसेज, ईसीजी सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ब्राइटनेस सेंसर और हार्ट रेट जैसे सेंसर हो सकते है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy Watch FE के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है। इसी तरह की अन्य ख़बरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें। साथ ही राजस्थान की लेटेस्ट ख़बरों के लिए E-Paper पर क्लिक करें।