सुर्ख लाल कलर का स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत आपके बजट से बाहर नहीं

Akash Agarawal
3 Min Read

Find Us on Socials

Redmi Note 13 Pro Scarlet Red Edition Launch in India: भारतीय बाजार के लिए शाओमी ने ‘रेडमी नोट 13 प्रो स्कार्लेट रेड एडिशन’ को पेश किया है। इससे पहले यह आर्कटिक वाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्‍लैक कलर में बाजार में उपलब्ध है। नया वेरियंट सिर्फ कलर के मामले में अलग है बाकी स्‍पेसिफ‍िकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुर्ख लाल रंग पसंद करने वाले यूजर्स Redmi Note 13 Pro Scarlet Red Edition खरीद सकते हैं।

रेडमी नोट 13 प्रो स्कार्लेट रेड एडिशन की भारत में कीमत
(Redmi Note 13 Pro Scarlet Red Edition Price in India)

रेडमी नोट 13 प्रो स्कार्लेट रेड एडिशन को दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लाया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की भारत में कीमत 24,999 रुपये तय की गई है। वहीं एक अन्य मॉडल 8GB + 256GB की कीमत भारतीय बाजार के लिए 26,999 रुपये रखी गई है।

रेडमी नोट 13 प्रो स्कार्लेट रेड एडिशन के फीचर्स
(Redmi Note 13 Pro Scarlet Red Edition Features)

रेडमी नोट 13 प्रो स्कार्लेट रेड एडिशन में 6.67 इंच का क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजोलेशन 2712 x 1220 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800nits रहेगी। रेडमी के इस नए फोन में स्नेपड्रैगन का 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5100 एमएच की बैटरी पावर भी दी गई है, जो 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा फीचर्स :

रेडमी नोट 13 प्रो स्कार्लेट रेड एडिशन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी इस फोन में है। इन सब से अलग सेल्फी प्रेमियों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में दिया गया है।

सिक्योरिटी फीचर्स :

रेडमी नोट 13 प्रो स्कार्लेट रेड एडिशन स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें AI फेस अनलॉक फीचर हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और IR ब्लास्टर भी शामिल है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool