चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi आज भारत में अपने मिड रेंज Redmi Note 13 5G Smartphone सीरीज लॉन्च कर दी है। करेगी। इस फोन को सबसे पहले सितंबर 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था। अब इसे भारत में भी लाया जा रहा है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने लाइव YouTube स्ट्रिमिंग में दी है।
ये होंगे Redmi Note 13 5G के Specifications
इस फोन में 6.67 इंच की Amoled Display स्क्रीन दी गई है जिसमें 395 ppi density है, यह देखने में Apple Retina को भी मात देती है। और यह 120 Hz रिफ्रेट रेट को सपोर्ट करती है। इसका रिजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels होगा। रैम के हिसाब से फोन तीन वर्जन 6GB, 8GB और 12GB में आएगा और स्टोरेज के अनुसार यह 128GB और 256GB स्टोरेज में आएगा। इसमें एसडी कार्ड स्लॉट नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें: इस साल इन 4 Cheapest Smartphone ने उड़ाया गर्दा, कीमत 15 हजार से कम
Redmi Note 13 5G में सुपर फास्ट परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट और Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) सीपीयू दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन Android 13 पर आधारित कंपनी के MIUI 14 ओएस पर चलेगा। रेडमी का नया स्मार्टफोन 4G के साथ-साथ 5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा।
ऐसा होगा नए फोन का कैमरा सेटअप और Features
अगर कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें मेन कैमरा 108 megapixels का होगा जो Samsung ISOCELL S5KHM6 को सपोर्ट करेगा। इससे फुल एचडी वीडियो भी बनाए जा सकेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 megapixels को फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महज 22 हजार में घर ले जाएं नया iPhone 14, पैसे भी किश्तों में चुकाएं
शाओमी के नए Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। फोन के अन्य फीचर्स देखे तो Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass भी मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C 2.0 सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।
यह होगी नए स्मार्टफोन की कीमत
मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार रेडमी के नए Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन की कीमत 12000 से 16000 रुपए के बीच रहने की संभावना है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत $164 (भारतीय मुद्रा में 12628 रुपए) होगी। हालांकि यह भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल के लिए है या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।