Realme के फोन पर 3 हजार तक डिस्काउंट, शुरू हुई दिल लूटने वाली सेल

Sandeep Mehra
2 Min Read

Find Us on Socials

Realme: यदि आप रियलमी का फोन खरीदने का मन बना रहे है तो यह समय आपके लिए काफी ख़ास है. दरअसल Realme के कई फोन पर कंपनी 3 हजार रु तक छूट दे रही है. कई फोन सिल्क में सस्ते में मिल रहे हैं. रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर Xmas Narzo Sale शुरू हुई है जो 26 दिसंबर तक चलेगी. आइए जानते है कौन-कौन से फोन सेल में बंपर छूट में मिल रहे हैं.

Realme Narzo 60X 5G

सितंबर 2023 में भारत में लॉन्च हुआ रियलमी Narzo 60X 5G 1500 रु सस्ता बिक रहा है. इसकी कीमत 12999 रुपये है. लेकिन सेल में यह फोन 11,499 रुपये में उपलब्ध है. इसमें आपको 6.72-इंच की डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 में मिलेंगे ये फीचर्स, अगले साल होगा लॉन्च

Realme Narzo 60 Pro 5G

100MP कैमरा वाला यह फोन 23,999 रुपये में आता है. यह आपको 8GB रैम वेरिएंट में मिल जाएगा. सेल में यह फोन 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 20,999 रुपये में मिल रहा है. इस 5G फोन में कर्व्ड डिस्प्ले आती है.

Realme Narzo N53

5000mAh की बैटरी और 50MP AI कैमरा के साथ आने वाला यह फोन इस सेगमेंट में सबसे स्लिम स्मार्टफोन माना जाता है. इसमें कंपनी 33W का फास्ट चार्जर देती है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. हालांकि सेल में इसे आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस iPhone पर 10 हजार का डिस्काउंट! यहां से खरीदने पर होगा फायदा

Realme Narzo N55

रियलमी Narzo N55 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी असली कीमत 12,999 रुपये है. इस पर Xmas Narzo Sale में सीधे 3 हजार रु की छूट मिल रही है. यह फोन कई ख़ास फीचर्स से लैस है.

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool