Realme ने लॉन्च किया बजट फ्रेंडली फोन, 10 हजार से कम में मिलेगा शानदार फोन

Ambika Sharma
2 Min Read

Find Us on Socials

Realme C63 information: कम कीमत का फोन और सारे फीचर्स सभी को चाहते हैं। रियलमी सी 63 स्मार्टफोन इसी को पूरा कर रहा है और भारत में आ चुका है। सिर्फ 10 हजार की कीमत में ये ​फोन आ रहा है। इसकी बैटरी हो या सेल्फी कैमरा इसे डिमांड में ला रहा है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। वहीं Realme C63 का साइज भी 6.7 इंच डिस्प्ले में आ रहा है। फोन के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Realme c63 budget

Realme C63 का नया स्मार्टफोन नए बजट में भारत में लॉन्च हो गया है। रियलमी का C सीरीज स्मार्टफोन भारत से पहले इंडोनेशिया में आ चुका है। इसे Realme C सीरीज के सस्ते और स्मार्ट फीचर लोडेड स्मार्टफोन में से एक माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दमदार फीचर्स के साथ लॉच हुआ Realme का सबसे सस्ता फोन

Realme c63 price in india

Realme C63 स्मार्टफोन को भारत में दो कलर में आ रहा है। जिसमें जेड ग्रीन और लेदर ब्लू कलर हैं। प्रीमियम बैक डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन में ब्लू कलर ऑप्शन Faux लेदर के साथ है। जो इसे प्रीमियम बनाता है। फोन सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है। Realme c63 price 8,999 रुपये है। इसकी सेल 3 जुलाई से शुरू हो रही है।

Realme C63 Features

Realme C63 Features 6.74 इंच IPS LCD पैनल के साथ ये फोन एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आ रहा है। फोन में 450 nits पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। 4GB LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट जैसे कई फीसर्स इस फोन के साथ मिल रहे हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool