मार्केट में एक ऐसा Pocket Heater आया है जो सर्दी में बॉडी का गर्म कर देता है। ये पॉकेट हीटर लेने के बाद आपको सिगड़ी या बड़ा हीटर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यह हीटर पर्यावरण फ्रेंडली भी है क्योंकि सिगड़ी से धुंआ निकलता है तो हीटर त्वचा का रूखी कर देता है। लेकिन इस पॉकेट हीटर के कोई साइड इफेक्ट नहीं। तो जानते हीं इसकी और भी खूबियां..
Pocket Heater स्फेसिफिकेशंस
यह एक छोटी और हल्की डिवाइस है जिसको आसानी से यूज कर सकते हैं। इसको मोबाइल फोन के चार्जर से चार्ज करके जेब में रख सकते हैं। जब भी सर्दी लगे तो इसको ऑन करके ठंड से बच सकते हैं। इसका साइज 8.3 x 8.1 x 3.3cm है। इस हीटर को USB या फिर बैटरी से चला सकते हैं। यह एक प्यारा और स्माइली फेस डिजाइन वाला पॉकेट हीटर है जो दिखने में खिलौने जैसा दिखता है।
Pocket Heater का ऐसे करें यूज
- – इस Pocket Heater को चार्ज करें अथवा बैटरी लगाएं।
- – इसको अपनी जेब में अथवा हाथ में पकड़ें।
- – जब भी सर्दी लगे तो इसको चालू कर लें।
- – यह हीटर आपको 30 मिनट तक गर्माहट देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े: सिर्फ Rs 849 में मिल रहे है ये 5 रूम हीटर
इतनी है Pocket Heater की कीमत
आपको बता दें कि इस Pocket Heater को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। यहां पर इसकी कीमत 449 रूपये रखी गई है, जबकि असली कीमत 999 रूपये। लेकिन इस पर 55% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में सर्दी में मौसम में यह हाथों को गर्म रखने के लिए यह शानदार गैजेट है।