Paytm Lay Off: Paytm ने नए साल की शुरुआत से ठीक पहले अपने कई कर्मचारियों को तगड़ा झटका दे दिया है. Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. बताया जा रहा है कि करीब 10 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
क्या AI बना वजह ?
10 फीसदी यानी कि 1000 से अधिक लोगों की नौकरियां छीने जाने के पीछे स्पष्ट रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI का हाथ है. दरअसल जिन पदों के लिए कर्मचारी हटाए गए है उनका स्थान AI टेक्नोलॉजी लेने वाली है. यह छंटनी बीते कुछ महीनों में हुई है. इसका सबसे ज्यादा असर कंपनी के लोन बिजनेस से जुड़े सेक्शन पर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Humane AI Pin खत्म कर देगा स्मार्टफोन की जरूरत, गले में पहनकर घूम सकते है
आने वाले समय में भी होगी छंटनी
इस तरह के संकेत मिल रहे है कि पेटीएम ने आने वाले समय में भी छंटनी की प्रक्रिया जारी रहेगी. AI आने वाले समय में Paytm के साथ ही अन्य कई संस्थाओं में भी लोगों की नौकरी को संकट में डाल देगा. कंपनी ने इस छंटनी पर बयान देते हुए कहा है कि, कॉस्ट कटिंग और बिजनेस को व्यवस्थित करने के लिए 1 हजार से ज्यादा कर्मचारी निकाले गए है.
यह भी पढ़ें: GPay, PayTM की छुट्टी करेगा Bharat Bill Payments, साथ मिलेंगे ये ऑफर्स भी
Paytm के प्रवक्ता ने दी जानकारी
कंपनी से जुड़े एक प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर बात रखी है. प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी एक लक्ष्य था कि नए वित्त वर्ष के लिए कर्मचारियों की लागत का 10 से 15 फीसदी तक कम की जाए. लेकिन प्रवक्ता ने यह कहते हुए चौंका दिया कि आगामी समय में पेटीएम में 15,000 कर्मचारी बढ़ाए भी जा सकते है. फिलहाल जिन पदों के लिए कर्मचारी हटाए गए है उनका स्थान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) ले लेगी.