Nokia 105 Classic UPI फीचर के साथ आया है। UPI Payment आज के समय में एक बहुत ही जरूरी फीचर बन गया है और लगभग प्रत्येक स्मार्टफोन में यह सपोर्ट करता है। लेकिन अब तक यूपीआई पेमेंट सिर्फ स्मार्टफोन में सपोर्ट करता था परंतु यह सुविधा अब फीचर फोन में भी मिलना शुरू हो गई है। HMD ग्लोबल कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना नया फीचर फोन Nokia 105 Classic पेश किया है। Nokia 105 Classic की कीमत सिर्फ 1299 रूपये है। लेकिन यह फोन जबरदस्त है क्योंकि Nokia 105 Classic UPI के साथ आता है। इसके जरिए आप Online Payment कर सकते हैं।
Nokia 105 Classic UPI का ऐसे उठा सकेंगे फायदा
नोकिया के इस अफोर्डेबल फोन Nokia 105 Classic में UPI Payment का ऑप्शन दिए जाने से ऐसे यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। गौरतलब है कि अब लोग नगद की जगह यूपीआई से पेमेंट ज्यादा कर रहे हैं। नोकिया 105 क्लासिक फोन को चार वेरिएंट्स में उतरा गया है। इनमें सिंगल सिम, डुअल सिम, फोन विद चार्जर और फोन विद आउट चार्जर शामिल है।
Nokia 105 Classic UPI की खूबियां
Nokia 105 Classic को 800 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा गया है। इस नोकिया फीचर फोन में वायरलैस एफएम रेडियो भी है। इसका मतलब कि इस फोन में आपको एफएम सुनने के लिए वायर वाले हैंडसेट लगाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में आप बिना ईयरफोन लगाए भी आसानी से FM सुन सकते हैं। इस फोन की 800 एमएएच की बैटरी फुल चार्ज होने पर लंबे समय तक बैकअप देती है। नोकिया 105 क्लासिक फोन को एक साल के रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ लाया गया है।
Nokia 105 Classic UPI की कीमत कितनी है
Nokia 105 Classic Price की बात करें तो इसें 1299 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस नए नोकिया मोबाइल फोन में आपको दिए गए इन-बिल्ट UPI एप्लिकेशन का फायदा मिलेगा। इस फीचर की सहायता से आप आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।