अब उड़ेगा गर्दा, New Renault Duster 2025 में मिलेंगी ये खूबियां

Anil Jangid
3 Min Read

Find Us on Socials

अब जल्द ही भारतीय कार मार्केट में एक नई कार आ रही है जो गर्दा उड़ाएगी। यह कार New Renault Duster 2025 है जो 29 नवंबर को मार्केट में लॉन्च हो रही है। रेनो डस्टर भारत में जबरदस्त रूप से पॉपुलर हो चुकी है और इसका नया वर्जन लोगों को और ज्यादा लुभाने वाला है। फिलहाल रेनो कंपनी की भारत में कारें उपलब्ध हैं जिनमें रेनो क्विड, रेनो ट्राइबर और रेनो काइगर शामिल हैं।

आपको बता दें कि नई रेनो डस्टर 2025 को नेक्स्ट जेनरेशन डेसिया डस्टर भी कहा जा रहा है। Renault Duster 2025 Launch Date 29 नवंबर, 2023 तय की गई है। इस कार को पुर्तगाल में लॉन्च करते हुए वैश्विक शुरुआत की जा रही है। भारत में New Renault Duster 2025 में लॉन्च होगी। ऐसे में जानते हैं नई रेनो डस्टर 2025 में क्या खास मिलने जा रहा है।

नई रेनो डस्टर 2025 का डिजाइन New Renault Duster 2025 Design

खबर है कि New Renault Duster 2025 थ्री-रो मॉडल में आ रही है जो डेसिया बिगस्टर पर आधारित है। नई रेनो डस्टर का डिज़ाइन और स्टाइल बिगस्टर जैसा होगा जिसमें एक बॉक्स जैसा मजबूत लुक दिया गया है। नई रेनो डस्टर के फ्रंट फेसिया में नई डिजाइन की ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप, फेंडर और इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेटें तथा नया बम्पर दिया जा रहा है। इस नई रेनो कार में आगे पारंपरिक डोर हैंडल, नए डिज़ाइन वाला रियर बम्पर, ट्राइएंगुलर शेप वाले टेललैंप तथा और पीछे वाले सी-पिलर पर डोर हैंडल लगे होंगे।

नई रेनो डस्टर 2025 का इंटीरियर New Renault Duster 2025 Interior

New Renault Duster 2025 Interior की बात करें तो इसमें काफी सारे नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस नई रेनो कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ा हाई-माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मूथ फिट और फिनिश, साथ ही मैटेरियल की क्वालिटी में सुधार किया जा रहा है। नई रेनो डस्टर बढ़े हुए डाइमेंशन्स की वजह से अधिक केबिन स्पेस के साथ आ रही है।

नई रेनो डस्टर 2025 का इंजन New Renault Duster 2025 Engine

New Renault Duster 2025 3 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है जिनमें 1.0L टर्बो पेट्रोल, 1.2L पेट्रोल हाइब्रिड और 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। ये इंजन क्रमश: 120bhp, 140bhp तथा 170bhp का पॉवर देंगे। रेनो डस्टर में 1.3L इंजन केवल टॉप वेरियंट में मिलेगा जो इसें अब तक की सबसे पावरफुल डस्टर कार बना देगा। नई रेनो डस्टर कार की सीधी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और होंडा एलिवेट से होगा।

Find Us on Socials

Share This Article
मैंने 2023 में मॉर्निंग न्यूज इंडिया ज्वॉइन किया है। मैं डिजिटल मीडिया कंटेंट विभाग में 15 सालों से एक्टिव हूं। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर मैं 3 साल cardekho.com, 10 साल से ज्यादा patrika.com के लिए काम कर चुका हूं। अब morningnewsindia.in पर कंटेंट हेड के तौर पर कार्यरत हूं। मेरी विशेष रूचि हर कैटेगरी की स्पेशल न्यूज बनाने में हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool