Mobile Chori Tips in Hindi: मोबाइल के बिना आज के दौर में जिंदगी की कल्पना करना मुश्किल है। चाहे घर, हो या ऑफिस या रोड साइड आप कहीं भी हो मोबाइल के बिना काम नहीं चलता है। हर चीज फोन पर निर्भर रहने लग गई है। लेकिन वही फोन जब गलती से चोरी हो जाए तो आपका पूरा बैंक खाता और निजी जानकारी लीक होने का डर रहता है। तो हम आपके लिए तीन Tips लेकर आए हैं, जिन्हें करके आप मोबाइल चोरी (Mobile Chori Tips in Hindi) के बाद भी सुरक्षित रह सकते हैं। अगर आपका मोबाइल चोरी होता है, तो इन तीन कामों को तुरंत करने से आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Internet Speed Kaise Badhaye: इंटरनेट की स्पीड बढ़ाए इन 4 तरीकों से, रॉकेट की तरह चलेगा मोबाइल
मोबाइल चोरी होते ही ये करें!
सिम कार्ड ब्लॉक कराए: सबसे पहले मोबाइल चोरी होते ही आप अपना सिम कार्ड ब्लॉक करवाएं। इसके लिए आपकी सिम जिस कंपनी की है उस कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क करे या फिर 14422 नंबर पर डायल करके मदद ले।
एफआईआर दर्ज करवाएं: नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR जरूर दर्ज करवाएं। उसके साथ थाने में मोबाइल के बिल की फोटोप्रति भी दे। एफआईआर में फोन का IMEI नंबर और अन्य जानकारी भी जरूर प्रोवाइड करे।
फोन को रिमोटली लॉक करे: यदि आपके फोन में “Find My Device” या “Find My iPhone” फीचर ऑन है, तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने चोरी हो चुके फोन को रिमोटली लॉक कर सकते हैं। साथ ही फोन से अपनी निजी फोटोज या डेटा मिटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, फीचर्स हुए लीक
इसके अलावा मोबाइल चोरी के लिए अन्य टिप्स
- अपने फोन का IMEI नंबर और अन्य अहम जानकारी पहले से ही लिखकर रख ले।
- अपने फोन में “Find My Device” या “Find My iPhone” फीचर को हमेशा ऑन रखे।
- अपने मोबाइल को पासवर्ड या पिन से पूरी तरह सुरक्षित रखें।
- अपने फोन को सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे ही रखकर न जाए।
इन टिप्स को अपनाकर आप न केवल अपना मोबाइल चोरी होने से बचा सकते हैं बल्कि मोबाइल चोरी होने के बाद भी उस पर जल्द कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही अपना बैंक खाता खाली होने से बचा सकते हैं।