Mercedes Benz GLS Facelift: भारत में मर्सिडीज की 2024 Mercedes Benz GLS Facelift लॉन्च हो चुकी है। यह दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक मानी जाती है। इसे गत वर्ष भारत में उतारा गया था, तब से अब तक भारतीयों में इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। आइए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: नई Xiaomi Electric Car SU7 के फीचर्स कर देंगे हैरान, देगी Tesla को टक्कर
Mercedes Benz GLS Facelift के फीचर्स
Mercedes Benz GLS Facelift 7 सीटर कार है। इसके कई कलर ऑप्शन्स मौजूद हैं। फीचर्स की बात करें तो नई कार में Android Auto सहित 360-डिग्री कैमरा, 64-रंग एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसे एप्पल प्ले के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। मर्सिडीज बेंज GLS फेसलिफ्ट को ग्राहक सेलेनाइट ग्रे, सोडालाइट ब्लू और हाई-टेक सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने खरीदी सबसे सस्ती Electric Car ! एक माह का खर्चा 519 रु
नई कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ
मर्सिडीज ने अपनी इस कार को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। दोनों इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। एक पेट्रोल इंजन 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जबकि दूसरा डीजल इंजन 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन है।
दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ अपडेटेड वर्जन, ये है कीमत
मर्सिडीज की नई कार पुराने मॉडल GLS का हीअपडेटेड वर्जन है। कार को दो वेरिएंट में उतारा किया गया है जिन्हें GLS 450 और GLS 450D नाम दिए गए हैं। GLS 450 की भारत में एक्स शोरुम कीमत 1.32 करोड़ रुपए है, जबकि GLS 450D की एक्स शोरुम कीमत 1.37 करोड़ रुपये रखी गई है।