Maruti Suzuki ने अपनी नई एसयूवी जिम्नी के नए अपग्रेडेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसे Jimny Thunder नाम दिया गया है। इसकी प्राइस में भी कटौती की गई है।
क्या होंगे Jimny Thunder के फीचर्स
यह मॉडल पूरी तरह से ओरिजनल जिम्नी पर ही आधारित है। लेकिन इसमें फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। साथ ही इसके लुक को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। इसके फ्रंट और बैक साइड में काफी मेहनत की गई है।
यह भी पढ़ें: दिल जीतने आ रही 5 दरवाजों की Mahindra Thar, कीमत सिर्फ इतनी
नई Jimny Thunder में 4×4 कॉन्फीगरेशन मिलेगा। साथ ही इसमें 1.5 लिटरक K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104.8 PS की पॉवर और 134.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और 4AT ट्रांसमिशन भी दिया गया है। यदि गाड़ी के माइलेज की बात करें तो मैनुअल में इसकी माइलेज 16.94 किमी. प्रति लीटर तथा ऑटोमैटिक में 16.39 किमी. प्रति लीटर बताई जा रही है।
Jimny Thunder की कीमतें भी हैं कम
रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर ऑफर के तहत अभी Nexa Dealerships पर जिम्नी की कीमतें करीब एक लाख रुपए कम हैं। जबकि नए Jimny Thunder वर्जन की कीमतें करीब 2 लाख रुपए कम होंगी यानि इसकी एक्सशोरूम प्राइस सिर्फ 10.74 लाख रुपए होगी। ऐसे में इसे लेकर अभी से काफी बज बन रहा है।
यह भी पढ़ें: 2024 Kia Sonet Facelift हो रही लॉन्च, धांसू होंगे फीचर्स
Maruti Jimny prices slashed by 2 lakh with the launch of the Thunder Edition! This special edition will be available in both Zeta and Alpha trims with MT and AT options. Very tempting price and will be only for a limited time. Thinking of checking it out in person over the… pic.twitter.com/RGmBNjsXdu
— Parth Gohil (@Parth_Go) December 1, 2023
मारुति ने अपनी इस गाड़ी को अपर मीडियम क्लास को टारगेट करते हुए तैयार किया है। फिलहाल कंपनी ने इस गाड़ी के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है। लेकिन इस गाड़ी को मार्केट चेंजर बताया जा रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर भी इसे लेकर काफी चर्चा चल रही है।