Maruti Suzuki Aircopter: मारुति सुजुकी अब बहुत जल्द बाजार में कार नहीं हेलीकॉप्टर लाने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी सड़क ही नहीं आसमान पर भी दिखने वाली है। ये Maruti Suzuki electric Aircopter sky Drive नाम से जाना जाएगा। कंपनी के इस मॉडल में मोटर और रोटर्स की 12 यूनिट्स लैस है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि ये मॉडल जापान के ओसाका एक्सपो 2025 में पेश हो सकता है। यही नहीं बहुत जल्द ये भारत में भी उपलब्ध हो सकता है।
आ गए Automated Guided Vehicles, नहीं होगी मजदूरों की जरूरत, टाइम भी कम लगेगा
भारत की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियों
भारत की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियों में जाना पहचाना नाम मारुति अब जमीन ही नहीं आसमान पर भी कब्जा करने की तैयारी कर रहा है। Maruti Suzuki Aircopter जापानी मूल कंपनी सुजुकी की मदद लेकर मारुति इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर बनाने की तैयारी में लगी है। एक रिपोर्ट की मानें तो इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर ड्रोन से बड़े होंगे। ये ट्रेडिनेशनल हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे और पायलट के साथ इसमें तीन यात्री बैठ सकते हैं।
मालामाल कर देगा ASK Automotive IPO, ऐसे करें निवेश
जमीन नहीं आसमान में होगा ट्रांसपोर्टेशन
मारुति कंपनी के इस कदम से भारत के ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति आने वाली है। Maruti Suzuki Aircopter जापान और अमेरिका को लक्ष्य बनाते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। जिससे जमीन ही नहीं आसमान में भी हवाई टैक्सियों से ट्रांसपोटेशन किया जा सके।
भारत में भी होगी उपलब्ध
मारुति का ये नया आविष्कार Maruti Suzuki Aircopter भारतीय बाजारों में भी उतारने की तैयारियां की जा रही हैं। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट इसके लिए ही काम कर रही है। केंटो ओगुरा सुजुकी मोटर, ग्लोबल ऑटोमोबाइल प्लानिंग विभाग के सहायक प्रबंधक के अनुसार कंपनी विमानन नियामक डीजीसीए के साथ बात कर इस दिशा में कदम बढ़ा रही है।