Lotus Electre SUV: इस समय लोगों में Electric Car और टू-व्हीलर खरीदने का क्रेज बढ़ रहा है। इसी माहौल को देखते हुए ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी Lotus ने भारत में अपनी नई Electric SUV लॉन्च की है। इसे Lotus Electre नाम दिया गया है। जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में
ब्रिटिश कंपनी ने लॉन्च की Lotus Electre SUV
इंग्लैंड की कंपनी लोटस ने भारत में अपनी Lotus Electre SUV लॉन्च कर दी है। कंपनी के अनुसार इसकी रेंज 600 किलोमीटर होगी यानि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। इस तरह यह देश में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे ज्यादा रेंज वाली कारों में एक है।
यह भी पढ़ें: हवा से बातें करेगा यह Electric Scooter, कार जैसी होगी रफ्तार
देश की सबसे फास्टेस्ट कार होगी लोटस
Lotus Electre SUV में 112kwh कैपेसिटी वाली लिथियम ऑयन की बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी वजह से कार को बहुत ही जबरदस्त स्पीड और परफॉर्मेंस मिलती है। यह कार बैटरी से चलने से बावजूद भी स्पीड के मामले में पेट्रोल/ डीजल कारों को पीछे छोड़ देती है। इसकी टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों को भी फेल करती है नई एसयूवी
लोटक की इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक भी बहुत शानदार हैं। इसमें किसी भी लग्जरी कार के सभी फीचर्स मिलते हैं जो इसे एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑप्शन बनाते हैं। हालांकि अभी यह देखना एक रोचक अनुभव होगा कि भारत में इसे कैसा रेस्पोंस मिलता है।
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 1200KM का सफ़र, सबसे सस्ती Electric Car लॉन्च
Tesla से भी ज्यादा है कीमत
अगर नई Lotus Electre SUV कार की कीमत की बात की जाए तो उसमें भी यह कार महंगी लग्जरी कारों को टक्कर देती है। भारत में इसकी एक्सशोरूम प्राइस लगभग 90 लाख रुपए से स्टार्ट होती है और टॉप मॉडल के लिए करीब 2.25 करोड़ रुपए तक रह सकती है।