LED Tap Light: अब घर पहुंचेगा रंग-बिरंगा पानी! महज 400 रुपये करने पड़ेंगे खर्च

Akash Agarawal
2 Min Read

Find Us on Socials

LED Tap Light: पानी बेरंग होता हैं, यह कहावत पुरानी हो चुकी हैं। अब आप भी अपने घर के नलों में रंग-बिरंगे पानी की सप्लाई ले सकते हैं। यह संभव है, सिर्फ एक गैजेट की मदद से। इस गैजेट की मदद से आपको हर नल से कलरफुल पानी आता दिखेगा। गैजेट से आप अपना फेवरेट कलर चुन सकते है। ऐसा कर आप अपने घर के हर नल के पानी को कलरफुल बना सकते हैं। अमेजन, मीशो और फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको ये मिल जाएंगे।

ऑनलाइन बाजार में LED Tap Light आ चुकी हैं। इसकी मदद से पानी के नल से रंगीन पानी निकाला जा सकता हैं। वैसे तो हर घर के नल से हल्का नीला या सफेद पानी आता दिखाई देता हैं, लेकिन इस एलईडी लाइट की मदद से आपको नल से लाल, पीला, नीला हर कलर का पानी आता दिखाई देगा। इस गैजेट को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। यह LED Tap Light आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट और मीशो आदि पर काफी कम बजट में आसानी से मिलेगी।

QAWACHH LED Tap Light Water Glow

इस लाइट की ओरिजनल कीमत 799 रुपये है, लेकिन आप इसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ महज 399 रुपये में खरीद सकते हैं। यह लाइट बाथरूम, किचन जैसी जगह के लिए बेस्ट हैं। QAWACHH LED Tap Light Water Glow को आप E Commerce Website Amazon से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: 8000 में खरीदें 17000 का Smart LED TV, यहां मिल रहा तगड़ा ऑफर

LED Tap Light Installation Instruction

इस एलईडी टेप लाइट को E Commerce Website Flipkart से खरीद सकते हैं। यहां आप इसे महज 493 रुपये में खरीद सकते हैं। यदि आप अपने घर के नल को कुछ अलग तरह से डिज़ाइन करना चाहते हैं तो, आपको बेहद कम बजट खर्च करना पडेगा।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool