Humane AI Pin खत्म कर देगा स्मार्टफोन की जरूरत, गले में पहनकर घूम सकते है

Digital Desk
4 Min Read

Find Us on Socials

Humane AI Pin: आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ही बताया जा रहा है। अब AI से जुड़ा एक ऐसा डिवाइस आ गया है जो आपको स्मार्टफोन को भी रिप्लेस करने का दमखम रखता है। इस डिवाईस को Humane AI Pin नाम दिया गया है। कंपनी ने इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया है और लोगों ने इसे ऑर्डर भी करना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने X प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी

Humane कंपनी ने AI Pin बनाया है। कंपनी ने अपने X एकाउंट पर दिसंबर में एक पोस्ट भी की थी। इसमें कंपनी ने लिखा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआई पिन की शिपिंग मार्च 2024 में शुरू होगी। ह्यूमेन में हम सभी आपके एआई पिन का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, जो एआई द्वारा संचालित दुनिया का पहला पहनने योग्य कंप्यूटर है। हम उत्साह और समर्थन के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं, खासकर हमारे शुरुआती समर्थकों के।’

यह भी पढ़ें: 65 मिनट में लोगों की जान से खेल गया AI, हेल्थ इंडस्ट्री में मचा बवाल

कंपनी ने डिवाईस शिपिंग के लिए विस्तृत जानकारी भी दी है। कंपनी ने लिखा, ‘आपके शुरुआती समर्थन का सम्मान करने के लिए, जब हम मार्च में शिपिंग शुरू करेंगे तो प्राथमिकता वाले ऑर्डर देने वालों को सबसे पहले उनके एआई पिन प्राप्त होंगे. ऑर्डर अनुक्रम: हम खरीदारी की तारीख के आधार पर सभी ऑर्डर उसी क्रम में भेज रहे हैं, जिस क्रम में वे प्राप्त हुए थे। हमारी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. टीम ह्यूमेन’

पहले आओ, पहले पाओ वाला फॉर्मूला

डिवाईस ऑर्डर और शिपिंग के लिए कंपनी ‘पहले आओ, पहले पाओ’ वाले फॉर्मूले पर काम कर रही है। ह्यूमैन ने बताया कि Humane AI Pin जो पहले ऑर्डर कर रहा है, पहले उसे ही दिया जाएगा। कंपनी लोगों तक इसे पहुंचाने के लिए काफी उत्साहित है। नई डिवाईस में कई ख़ास फीचर्स मिलेंगे, जैसे इसमें रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन फीचर भी दिया गया है।

Humane AI Pin के फीचर्स

Humane AI Pin की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इस डिवाइस को गले में या शरीर के अन्य स्थान पर पहना जा सकेगा। इसे डवलप करने में Snapdragon चिपसेट का इस्तेमाल इसमें किया गया है। यह AI के जरिए काम करता है, इसमें अन्य फीचर्स में वॉयस बेस्ड मैसेजिंग ऐप लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्चिंग और ईमेल आदि का एक्सेस शामिल है।

यह भी पढ़ें: अब AI से घर बैठे बनाए Songs, यह Tool करेगा आपकी मदद

डिवाइस की कीमत

Humane एआई पिन कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसे आप Eclipse (ब्लैक), Lunar (White with polished chrome) और Equinox (Black with polished chrome) में खरीद सकते हैं। इसके दो वेरिएंट 799 अमेरिकी डॉलर कीमत के साथ आ रहे हैं। वहीं एक अन्य वेरिएंट की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर तय की है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool