Jio को पछाड़ने के लिए Airtel ने उतारा नया सस्ता प्लान, मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Jio Vs Airtel: रिलायंस Jio और Airtel के बीच चल रही होड़ में स्मार्टफोन यूजर्स की मौज हो रही है। दोनों कंपनियां नंबर वन बनने के लिए लगातार एक के बाद एक सस्ते और ज्यादा बेनिफिट वाले प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। आमतौर पर जियो के प्लान ज्यादा सस्ते होते हैं लेकिन हाल ही एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर प्रतिद्वंदी कंपनी को पछाड़ने की तैयारी कर ली है।

क्या है Airtel का नया प्लान

कंपनी द्वारा जारी किए गए इस नए प्लान में यूजर को तीन महीने के लिए Disney + HotStar का फ्री एक्सेस मिल रहा है। इस प्लान की वेलिडिटी भी 84 दिन की है। यह प्लान पूरी तरह अनलिमिटेड 5G डेटा वाला है और यूजर्स को देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इनके साथ ही कई एडिशनल बेनिफिट्स भी इस प्लान के साथ आ रहे हैं जो जियो में नहीं मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महज 22 हजार में घर ले जाएं नया iPhone 14, पैसे भी किश्तों में चुकाएं

जियो से सस्ता है नया प्लान

एयरटेल ने अपने नए प्लान की कीमत मात्र 869 रुपए रखी है जो जियो के प्लान से मात्र 3 रुपए महंगा है। प्लान की वेलिडिटी 84 दिन की है। प्लान में रोजाना 2GB डेटा भी मिल रहा है। साथ ही बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हर महीने 80 रुपए कैशबैक भी मिल रहा है। इनके अलावा Wynk Music की फ्री सब्सक्रिप्शन एवं रिवॉर्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है जो यूजर्स को खूब भाएगा।

यह भी पढ़ें: Cheapest Electric Car: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV, 7 लाख रुपये से भी कम में मिलेगी

Jio का क्या है प्लान

यदि जियो के प्लान की बात करें तो कंपनी ने 84 दिन की वेलिडिटी वाला ही एक प्लान निकाला हुआ है जिसकी कीमत 866 रुपए है। इसमें भी कई एडिशनल बेनिफिट्स मिल रहे हैं जिनके साथ Jio TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसमें भी Disney + HotStar का फ्री एक्सेस मिलता है लेकिन विंक म्यूजिक की सुविधा इसमें नहीं है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool