JBL Live Beam 3 Earbuds Launched 18 June 2024: जेबीएल अपने नए वायरलैस ईयरबड्स JBL Live Beam 3 को भारतीय यूजर्स के लिए पेश करेगी। इन्हें 18 जून 2024 मंगलवार को पेश किया जाएगा। इसी दिन से यह भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले तक JBL Live Beam 3 को अमेजन, जेबीएल इंडिया और जेबीएल मलेशिया वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। पहली बार JBL Live Beam 3 को CES 2024 में प्रदर्शित किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट के साथ-साथ कीमत और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है।
जेबीएल लाइव बीम 3 कीमत
(JBL Live Beam 3 Price)
(JBL Live Beam 3 Price)
जेबीएल लाइव बीम 3 ईयरबड्स की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इन्हें ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर में उपलब्ध करवाया गया है। JBL Live Beam 3 Earbuds को 18 June 2024 मंगलवार से ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा।
जेबीएल लाइव बीम 3 स्पेसिफिकेशन्स
(JBL Live Beam 3 Specifications)
(JBL Live Beam 3 Specifications)
जेबीएल लाइव बीम 3 ईयरबड्स में सिग्नेचर साउंड के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए गए है। ये ड्राइवर्स हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट देते है। इन्हें कस्टमाइज किये गए स्मार्टकेस के साथ लाया जा रहा है। इनकी मदद से JBL स्पेटियल साउंड कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही म्यूजिक और कॉल मैनेज किये जा सकते है। इसके अलावा स्क्रीनसेवर को पर्सनलाइज किया जा सकता है। ये ईयरबड्स LDAC सपोर्ट और हाई-रेज ऑडियो देने में सक्षम है।
JBL Live Beam 3 Earbuds में 6 माइक्रोफोन क्लियर और क्रिस्प कॉल क्वालिटी है। इसकी बैटरी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन बंद (Active Noise Cancellation Off) होने के बाद भी 48 घंटे तक का प्लेटाइम और एएनसी ऑन होने पर 40 घंटे तक का प्लेटाइम देती है। इन ईयरबड्स में स्पीड चार्जर टेक्नोलॉजी (Speed Charger Technology) दी गई है, जो सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का प्लेटाइम देती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
कनेक्टिविटी फीचर्स : जेबीएल लाइव बीम 3 ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही ये ईयरबड्स JBL Headphones App के साथ भी कंपेटिबल रहेंगे। इससे ईक्यू सेटिंग्स को कस्टमाइज करना आसान होगा। इसके अलावा स्मार्ट ऑडियो और वीडियो मोड के बीच स्विच किया जा सकेगा।