IRCTC AI Tool: रेल की टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन अब तकनीक की मदद से इसे भी आसान बनाया जा रहा है। एआई की मदद से अब आप पलक झपकते ही ट्रेन की टिकट IRCTC से बुक कर पाएंगे। आस्क दिशा 2.0 एआई टूल की मदद से आपके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग करना काफी सरल हो जाएगा। भारतीय रेलवे की तरफ से नया AI Chatbot विकसित किया गया है। इस IRCTC AI Tool की मदद से बिना टाइप करें केवल बोलकर ट्रेन का टिकट बुक किया जा सकेगा। AskDisha 2.0 नामक इस टूल की मदद से आप बहुत सारे काम आसानी से कर पाएंगे और ये आपकी काफी मदद भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: AI For Money: एआई की मदद से ऐसे करें मोटी कमाई, घर बैठे आएगा ढेर सारा पैसा!
क्या है AskDisha 2.0 ?
IRCTC के लिए खास तौर पर बनाया गया AI Tool एक प्रकार का AI Chatbot है जो हर यूजर की काफी मदद करता है। AskDisha 2.0 नामक इस रोबोटिक हेल्प डेस्क को डिजिटल इंटरेक्शन के नाम से भी जाना जा रहा है। यानी कोई भी इससे कभी भी मदद मांग सकता है। इस AI Tool के पास हर किसी के लिए जवाब हैं। AI और मशीन लर्निंग बेस्ड Chatbot को काफी रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश भाषाओं में भी आप यहां पर बोलकर रेल की टिकट बुक कर सकते हैं।
कैसे काम करेगा?
जैसे आप वॉइस टाइपिंग करते हैं, वैसे ही AI Tool की मदद से आप रेल टिकट बुक कर सकते हैं। बस आपको सिंपल कमांड फॉलो करने होंगे। कहां जाना उस स्टेशन का नाम बोलना होगा, आपकी टिकट फौरन बुक हो जाएगी। तकनीक का सही इस्तेमाल क्या होता है ये हम इस आस्क दिशा AI Tool से सीख सकते हैं। बुजुर्गों के लिए ये AI Tool काफी मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ें: Text to Video AI: शब्दों को वीडियो में बदलेगा गूगल का नया AI सिस्टम
आस्क दिशा के फायदे
ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान आप इस AI Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। IRCTC एप पर ये टूल आपकी Train Ticket Book करने में काफी मदद कर सकता है। टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेकिंग, टिकट कैंसल और कई अन्य साधारण कमांड की वजह से आपका काम चुटकी में हो जाएगा।