iPhone Buying Tips: Apple के iPhone को खरीदने का हर किसी का सपना होता है. iPhone काफी महंगे होते है. एक आम आदमी इसे खरीदने के लिए पैसे नहीं जुटा पाटा है. वहीं ऐसे लोग जो इसे खरीदने की क्षमता रखते है उन्हें भी इसकी खरीदी से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
iPhone कोई भी खरीद (iPhone Buying Tips) सकता है इसके लिए कोई नियम या शर्तें नहीं है. हालांकि आपको बता दें कि किन लोगों को एप्पल के आईफोन खरीदने से बचना चाहिए. आईफोन खरीदने में न ही जल्दबजी करें और न ही पूर्ण जानकारी से पहले इसे खरीदें.
यह भी पढ़ें: 10,000 से कम में Samsung Galaxy A05 लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ आ रहा फोन
प्रो गेमर iPhone खरीदने से बचे
iphone को न खरीदने (iPhone Buying Tips) का सुझाव उन लोगों को दिया जा रहा है जो प्रो गेमर है. क्योंकि सिर्फ गेम खेलने के हिसाब से आईफोन खरीदने का आपका फैसला आपके लिए ही थोड़ा अटपटा हो सकता है. इसे आप अन्य कामों में भी इस्तेमाल करेंगे तो बेहतर होगा अन्यथा सिर्फ एक प्रो गेमर में रुप में इसकी खरीदी ठीक नहीं रहेगी.
हो सकती है ओवर हीटिंग की समयस्या
एक प्रो गेमर द्वारा लगातार अधिक मात्रा में iPhone का इस्तेमाल करने पर आपको ओवर हीटिंग का सामना भी करना पड़ सकता है. एप्पल अपने आईफोन में शानदार प्रोसेसर, अच्छी बैटरी और जोरदार परफॉर्मेंस की सुविधा देती है लेकिन लगातार गेम खेलने के चलते ओवर हीटिंग की शिकायत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: iPhone 14 Black Friday Deals में बंपर छूट, बेहद सस्ते मिल रहे ये iPhone
इन लोगों के लिए भी नहीं है iPhone
iPhone ऐसे लोगों के लिए भी नहीं बना है (iPhone Buying Tips) जो ज्यादा इस्तेमाल करते है. एक एंड्राइड फोन की तरह iPhone का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. iPhone की बैटरी एंड्राइड फोन की तुलना में जल्दी खत्म होती है. इसका लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल आपको बैटरी जल्दी खत्म होने के चलते परेशान कर सकता है.
इन लोगों के लिए भी फायदे का सौदा नहीं है आईफोन
आईफोन (iPhone Buying Tips) की खरीदी उन लोगों को भी नहीं करनी चाहिए जो फोन में ज्यादा एप रखते है या लगातार एप डाउनलोड करते हैं. क्योंकि IPhone में कई एप्स के लिए अलग से पैसों का भुगतान करना होगा. यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है.