Instagram Reel किस टाइम पोस्ट करें, जानें कैसे आएंगे भर-भर के लाइक-व्यू

Akash Agarawal
2 Min Read

Find Us on Socials

Instagram Reel: हर कोई इंस्टाग्राम पर लाइक और व्यू के लिए मशक्कत कर रहा है, लेकिन कुछ लोग ही सफल हो पाते हैं। जो लोग सफल नहीं होते उनकी संख्या अधिक हैं। हर कोई, यह जरूर कहता है कि इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट करो, कंटेंट पर काम करो, लेकिन यह कोई नहीं बताता कि किस समय सबसे अधिक कंटेंट पोस्ट करना चाहिए। यही वजह है कि, हमें ये लेख लिखना पड़ रहा है। इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं-

इंस्टाग्राम पर व्यू बढ़ाने का तरीका
(Instagram View Increase Tips)

इंस्टाग्राम पर व्यू और लाइक दोनों चीजें हासिल हर कोई करना चाहता है। इसके लिए रील के कंटेंट की क्वालिटी, ट्रेंड फॉलो करने के साथ-साथ आपको उस वीडियो को सही समय पर भी अपलोड करने के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं। चलिए जानते है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी-

यहां करें एक्टिव यूजर्स को चेक
(Instagram Active Users Check)

इंस्टाग्राम पर आपको उस वक्त रील पोस्ट करनी चाहिए, जब आपके फॉलोअर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम के Insights/Professional Dashboard सेक्शन में विजिट करना होगा। यहां से आप अपने एक्टिव यूजर्स का सही समय का अंदाज लगा सकेंगे।

यह भी पढ़े: एक ट्रिक से Instagram से कमाएं लाखों, जानिए शानदार तरीका

इस टाइम पर करें पोस्ट
(Instagram Reels Post Time)

यूजर्स आमतौर पर सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे के टाइम अधिक सक्रिय रहते हैं। शाम के समय में यूजर्स 3 बजे और 6 बजे एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा रात को 9 बजे और 11 बजे भी रील्स अपलोड की जा सकती हैं। ये बेसिक टाइमिंग्स है, जिनका ध्यान आपको Instagram पर Reels Upload करते समय रखना चाहिए। वीकेंड पर इस टाइम में थोड़ा बदलाव हो सकता हैं। उपरोक्त टाइमिंग, वो हैं जिस वक्त यूजर्स अधिक सक्रिय रहते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool