Hornback Bike: हमारे देश के युवा आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करते रहते है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. अब आईआईटी बॉम्बे के दो छात्रों ने एक ऐसी साइकिल बना डाली है जो ट्राली बैग की तरह फोल्ड हो जाएगी. इस साइकिल (Hornback Bike) को जरूरत पड़ने पर इ-बाइक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह दुनिया की पहली डायमंड फ्रेम फोल्डेबल ई-बाइक बन चुकी है.
इन दो छात्रों ने किया कारनामा
यह अनोखी साइकिल बनाने वाले छात्रों का नाम है निशित पारीख और राजकुमार केवट. दोनों ही आईआईटी बॉम्बे के छात्र हैं. दोनों ने ऐसी साइकिल बना डाली है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. साइकिल उद्योग में यह चर्चा का विषय बनी हुई है.
3 तरह से करेगी काम, इ-बाइक भी बन जाएगी
यह साइकिल (Hornback Bike) तीन तरह से काम करने में सक्षम है. इसे आम साइकिल की तरह पेडल मारकर चलाया जा सकता है. इसमें कुछ नया अनुभव करना है तो हाइब्रिड मोड भी दिया गया है. इसके तहत यह साइकिल पेडल के साथ ही मोटर मोड में भी काम करने लगेगी. इसके अलाव इस साइकिल को इ-बाइक के रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जरुरत के अनुसार इसे फुल मोटर मोड में चलाया जा सकेगा.
आनंद महिंद्रा ने खरीदी साइकिल, स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया
देश के मशहूर कारोबारी आनंद महिंद्रा इस साइकिल का लुत्फ़ उठा चुके हैं. उन्होंने साइकिल चलाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ”आईआईटी बॉम्बे के कुछ लोगों ने हमें फिर से गौरवान्वित किया है. उन्होंने दुनिया में पूर्ण आकार के पहियों वाली पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक बनाई है.
यह बाइक को अन्य फोल्डेबल बाइक की तुलना में न केवल 35% अधिक कुशल बनाता है बल्कि यह बाइक को मध्यम गति से अधिक गति पर स्थिर बनाता है और यह एकमात्र ऐसी बाइक है जिसे मोड़ने के बाद उठाना नहीं पड़ता. कार्यालय परिसर के चारों ओर घूमने के लिए अपना स्वयं का हॉर्नबैक X1 लिया. प्रकटीकरण: मैंने उनके स्टार्टअप में निवेश किया है. हॉर्नबैक अमेज़ॅन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है. @हॉर्नबैक_बाइक”.
चाबी से चलेगी यह साइकिल (Hornback Bike)
यह साइकिल (Hornback Bike) अगले ही पल बाइक का रुप ले लेती है. इसे चलाने के लिए चाबी लगानी पड़ती है. चाबी लगाते ही इसके ख़ास फीचर्स एक्टिव हो जाते हैं. यूट्यूब पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें इससे जुडी सभी ख़ास चीजों के बारे में बताया जा रहा है.