Hyundai Inster EV: भारतीय कार बाजार में लगातार Electric Vehicles की डिमांड बढ़ रही है। देसी कंपनियों में अभी तक Tata ने ही इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं जिनमें टाटा टिगोर, टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा टियागो सबसे ज्यादा धमाल मचा रही है। लेकिन अब दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster लॉन्च करने की घोषणा की है।
कुछ ऐसी होगी Hyundai Inster
कंपनी की नई कार ह्यूंडई इन्स्टर देश में पहले से मौजूद कारों को टक्कर देने के लिए तैयार की गई है। इसमें बहुत से एडवांस्ड फीचर्स भी कार मालिक के हिसाब से जोड़े गए हैं जैसे फ्रंट-एंड में डे टाइम रनिंग लाइट के साथ-साथ पिक्सल ग्राफिक टर्न सिग्नल दिया गया है। इंटीरियर में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 64 बिट कलर LED Ambient Light और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा जोड़ी गई है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार स्कूटी चलाने वाले इस बात का रखे ख्याल, Electric Vehicle Tips
सिर्फ 10 मिनट में होगी चार्ज, सिंगल चार्ज में चलेगी 355 किलोमीटर
ह्यूंडई इन्स्टर में दूसरी कारों के बनिस्पत लंबी रेंज उपलब्ध कराई गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 355 किलोमीटर तक चल सकेगी। साथ ही कार में दो बैट्री पैक ऑप्शन 42kWh और 49kWh के दिए गए हैं। बैटरी में वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। यह कार महज 10 मिनट में ही 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। 42kWh बैटरी पैक में कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जबकि दूसरा मॉडल 421 किलोमीटर की रेंज देगा।
कार के दो इंजन वेरिएंट भी उतारे जाएंगे। बेस मॉडल में 71.1kWh की मोटर मिलेगी जो 97bhp की टॉप पावर और 147Nm की पीक टॉर्क जनरेट करेगी। टॉप मॉडल में 84.5kWh कैपेसिटी वाली मोटर दी गई है जो 115bhp की मैक्सिमम पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।
यह भी पढ़ें: 50000 रुपए से भी कम में आते हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर्स और कीमत
जल्द होगी लॉन्च, रेट भी कम होगी
फिलहाल ह्यूंडई ने नई Hyundai Inster की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। परन्तु इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद यह यूरोप, मिडिल-ईस्ट और भारत में लॉन्च होगी। भारत में इसकी कीमत भी 8 से 12 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है। कार के बारे में अधिक जानने के लिए यह वीडियो भी देख सकते हैं।