Hyundai Creta Facelift Launch 2024: हुंडई कंपनी आज अपनी नई कार लॉन्च हुई है। हुंडई की क्रेटा फेसलिफ्ट के ये फीचर्स हैं खास। हुंडई की नई क्रेटा फेसलिफ्ट आज भारत में मुकाबले के लिए उतर रही है। इंडिया के घरेलू बाजार में पहले से ही कई गाड़ियां जैसे किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर मौजूद हैं, जिन्हें ये टक्कर देने वाली है।
Hyundai Creta Facelift 2024 Launch:
हुंडई मोटर इंडिया की मोस्ट अवेटेड गाड़ी क्रेटा फेसलिफ्ट आज भारत में लॉन्च हो रही है। इस पॉपुलर एसयूवी को सिर्फ 25,000 के साथ बुक भी करवाया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसकी बुकिंग विंडो ओपन की जा चुकी है।
युवाओं को लुभाने आ गई Shotgun 650 Bike, देगी Bullet को टक्कर
एडवांस ड्राइविंग और कॉस्मेटिक अपडेट
कंपनी का दावा है कि नई एसयूवी में कॉस्मेटिक अपडेट और एडवांस्ड ड्राइविंग के फीचर्स भी हैं। इसमें ADAS असिस्ट सिस्टम के फीचर की शुरूआत हो रही है। ये अपडेटेड मॉडल सात वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। Hyundai Creta Facelift Launch 2024 में E, EX, SX, SX Tech, SX(O) S, S(O) हैं।
Hyundai Creta फेसलिफ्ट डिज़ाइन
नई 2024 क्रेटा का फ्रंट फेसिया अब पूरा नया होगा। यहां एक बोल्ड और बड़ी थ्री-रो वाली ग्रिल भी दी गई है। इन बदलावों में H-शेप में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ अपडेटेड प्रोजेक्टर, एलईडी हेडलाइट्स भी दिए जा रहे हैं। कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप भी यहां नया होगा। वहीं नये बम्पर, रूफ पर स्पॉइलर भी दिया जा रहा है। इसके अलॉय व्हील नए होंगे जो 17-इंच और 18-इंच ऑप्शन लिए होंगे।
भारत की पहली स्वदेशी कार, इस कंपनी का था फेमस मॉडल
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इंटीरियर
Hyundai Creta Facelift Launch 2024 कंपनी के जारी टीजर में कई चेन्ज दिख रहे हैं। 10.25-इंच की स्क्रीन, डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री भी बदले हुए दिख रहे हैं। वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS लेवल 2 भी होंगे।
हुंडई क्रेटा इंजन
हुंडई की नई क्रेटा 3 इंजन के ऑप्शन के साथ आ रही है। पुराने इंजन के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट्स भी मौजूद रहेंगे।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार प्राइस
कंपनी की नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की प्राइस 11 लाख से 18 लाख रखी गई है। ये ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस को टक्कर देने वाली है।