HP Days Sale 2023: कौड़ियों के भाव बिक रहे Laptop, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Sandeep Mehra
3 Min Read

Find Us on Socials

HP Days Sale 2023: अगर आप सस्ते में कोई लैपटॉप खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. दरअसल इन दिनों HP Days Sale 2023 चल रही है. जल्द ही यह सेल खत्म हो जाएगी. इसका फायदा उठाने में ज़रा भी देर नहीं करें. इसमें काई लैपटॉप सस्ते में मिल रहे हैं. आइए ऐसे ही कुछ बेहद सस्ते में मिल रहे लैपटॉप के बारे में जानते हैं.

HP Chromebook X360 Intel Celeron N4120 14 inch (HP Days Sale 2023)

HP Chromebook X360 Intel Celeron N4120 14 inch की असली कीमत 33,578 रुपये है. सेल (HP Days Sale 2023) में यह सिर्फ 29,999 रूपये है. इस पर कुल 14 फीसदी की छूट मिल रही है. HP Chromebook Laptop की डिस्प्ले 14 इंच की है.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहा 1 लाख का Laptop, सेल में मची लूट

HP Laptop 14s, 12th Gen Intel Core i3-1215U, 14-inch (35.6 cm), FHD

i3 प्रोसेसर और 12th जेनरेशन के सपोर्ट के साथ आने वाले HP Laptop 14s की कीमत 51,265 रुपये है. इस पर कुल 24 फीसदी की छूट मिल रही है. डिस्काउंट (HP Days Sale 2023) के बाद आप इसे सिर्फ 38,999 रुपये में अपना बना सकते हैं.

HP [Smart Choice] Victus Gaming Laptop AMD Ryzen 5 5600H 15.6

इस लैपटॉप में 8 जीबी की रैम और 4 जीबी का ग्राफिक कार्ड दिया गया है. विंडोज 11 को सपोर्ट करने वाले HP [Smart Choice] Victus Gaming Laptop की असली कीमत 77,354 रुपये है. हालांकि यह छूट में 29 फीसदी कम में मिल रहा है. छूट के बाद आप इसे सिर्फ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 15 हजार में खरीदें 90 हजार का Laptop, ऐसे उठाए Cheapest Laptop का फायदा

HP Pavilion 14, AMD Ryzen 5-5625U 8GB RAM/512GB SSD 14inches

HP Pavilion 14 की कीमत अभी 61,023 रुपये है. लेकिन इस पर कुल 14 फीसदी छूट उपलब्ध है. छूट के बाद इसकी कीमत सिर्फ 52,490 रुपये रह जाएगी. इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है. इसकी डिस्प्ले 14 इंच की है.

HP OMEN Gaming Laptop,AMD Ryzen 7 6800H,8GB RTX 3070 Ti GPU

HP OMEN Gaming Laptop 1,50,286 रुपये की कीमत में आता है. हालांकि आप इसे अभी सिर्फ 1,11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर कुल डिस्काउंट 2 फीसदी मिल रहा है. इसमें कंपनी ने कई अहम फीचर्स को शामिल किया है.

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool