Holi Car Care Tips : होली के रंगों से कार का ऐसे करें बचाव और रहें टेंशन फ्री

Digital Desk
5 Min Read

Find Us on Socials

Holi Car Care Tips : रंगों का त्योहार होली आपको खुशियों से सराबोर करने आ गया है। आज 25 मार्च को धुलंडी मनाई जा रही है। सारे गिले शिकवे भूलकर लोग साली और भाबी को जमकर रंग लगाते हैं। होली के रंग सूखे और गीले दोनों होते हैं। भले ही ये रंग जीवन में एक नई ऊर्जा भरते हैं। लेकिन यह रंग अगर आपकी कार पर पड़ जाए, तो आपके चेहरे का रंग उड़ सकता है। आपको यह चिंता सता सकती है कि ये रंग कहीं कार को खराब न कर दें। ऐसे में होली के दिन आपकी कार बिलकुल चमचमाती रहे इसके लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहें हैं। ताकि इस होली आप रंगों में खुद को भूल जाएं, और कार की टेंशन बिल्कुल न लें। Holi Car Care Tips हिंदी में बता रहे है ताकि होली के रंगों से आपकी कार सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta N Line: हुंडई क्रेटा N-लाइन एडिशन 20 लाख से कम कीमत पर लॉन्च, फीचर्स हैं दमदार

पार्किंग सही जगह करें

अगर आप अपनी कार को किसी भी पतली गली या एक खुली जगह पर लगा देते हैं तो कार पर होली के रंग गिरने तय है। कई बार भाभी को रंगने के चक्कर में होली की उन्मादी भीड़ आपकी कार पर रंग बिखेर सकती है। इसलिए अगर आप होली से पहले अपनी कार को गैराज में पार्क कर देंगे तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यदि आप अपनी कार को होली के दिन खुली जगह पर पार्क कर रहे तो खुद मुसीबत को निमंत्रण दे रहे हैं। हालांकि कार के उपर कवर ढ़क देने से वह थोड़ी बच सकती है।

वैक्स पॉलिश लगाएं

होली के दिन कार को रंगों के असर से बचाने का अच्छा तरीका यह है कि कार पर वैक्स पॉलिश लगाकर रखें। ताकि होली के रंग उस वैक्स पॉलिश के आगे टिक नहीं पाएँगे। ये पॉलिश आपकी कार पर जिद्दी ऑयल पेंट या स्थायी रंगों को जमने से बचाएगा। जिससे होली के दिन आपके कार का रंग सुरक्षित रहेगा।

कार की सीटों को कैसे बचाएं?

अगर आपकी कार में लेदर सीटें हैं, तो होली के दिन लेदर प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर कार की सीटों को रंगों से बचा सकते है। इस कवर से होली का रंग सीटों पर नहीं चढ़ पाएगा, साथ ही इससे सीटों की उम्र भी कई गुना बढ़ जाएगी। वहीं सीटों के फैब्रिक को सुरक्षित रखने के लिए इसे कवर से ढ़क दें। डेशबोर्ड और प्लास्टिक के हिस्सों को बचाने के लिए उन पर वैक्स या तेल की एक हल्की परत चढ़ा दें ताकि होली का रंग कार के इन हिस्सों पर नहीं चढ़ेगा। इसके अलावा शैंपू और ब्रश का इस्तेमाल करके भी आप रंगों की इस परत को हटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Holi Hangover : होली पर भांग का नशा ऐसे उतारें, घरेलू नुस्खे जान लें

वॉटरप्रूफ कवर इस्तेमाल करें

अगर आप होली से पहले अपनी कार में वैक्स-पॉलिश नहीं लगवा पाएं हैं, तो भी घबराए नहीं। क्योंकि इसका उपाय भी हम लेकर आए हैं। होली के दिन आप अपनी कार को वॉटरप्रूफ कवर से ढक सकते हैं। लेकिन इस कवर में कोई छेद या रिसाव नहीं होना चाहिए। वरना होली के रंग कार को खराब कर सकते हैं। प्लास्टिक कवर की शीट काफी मोटी होनी चाहिए ताकि कार को रंगों की फुहार से सुरक्षित रखा जा सके।

क्लिंग फिल्म या फूड रैप लगाएं

धुलंडी के दिन पानी से कार के क्रोम के हिस्से खराब हो सकते हैं। कार को रंगों से बचाने का सबसे उपाय यह है कि इनके ऊपर क्लिंग फिल्म या एलुमीनियम फॉयल लगा दी जाए। क्योंकि रंगों वाला पानी कार के क्रोम फिनिश वाले डोर हैंडल्स और फ्रंट ग्रिल को डेमेज कर सकता है।

कार के इंटीरियर को ऐसे बचाएं

आप अपनी कार के हैडरेस्ट और बैकरेस्ट को किसी बड़े साइज के पॉलीथिन बैग से कवर करके होली के रंगों से हिफाजत कर सकते हैं। अगर यह मुमकिन नहीं है, तो पुराने तौलिये, पर्दे भी कार की सीट पर लपेट सकते हैं। वहीं डोर हैंडल्स, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब पर क्लिंग फिल्म लगाकर होली के रंगों से बचाव कर सकते है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool