Hero EV Surge: आपने धूम 3 फिल्म में देखा होगा कैसे आमिर खान की बाइक बोट में बदल जाती हैं। ठीक वैसे ही अब हीरो मोटोकॉर्प ने ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किया है, जो पलक झपकते ही बाइक से तीन पहिये की गाड़ी में बदल जाएगा। सीधे शब्दों में कहा जाए तो एक तीन पहिया गाड़ी को दो पहिया स्कूटर में बदला जा सकेगा। हीरो की इस नई बाइक सर्ज (SURGE) को हाल ही में जयपुर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 में लॉन्च किया गया है। सर्ज S32 (Surge) मल्टी पर्पज थ्री-व्हीलर के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में भी काम करेगा। यह स्कूटर चंद मिनटों में थ्री व्हीलर (Hero EV Surge) से जुड़ सकता है और अलग भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें:जल्द आएगा Electric Honda Activa Scooter, ये होंगे फीचर्स
थ्री-व्हीलर के अंदर स्कूटर
हीरो की यह नई ईवी (Hero EV Surge) बड़ी कमाल की चीज है। आपको बता दे कि इस व्हीकल की ये SURGE S32 सीरीज है। मजे की बात है कि इस कार्गो थ्री-व्हीलर के अंदर ही टू-व्हीलर यानी कि एक स्कूटर छिपा रहता है। यानी जरूरत के हिसाब से आप इसमें से स्कूटर को बाहर निकालकर इसे काम में ले सकते हैं। यानी एक बजट में दो गाड़ियों के मजे ले सकते हैं आप हीरो सर्ज (Hero EV Surge) में।
यह भी पढ़ें:नई Electric Porsche Macan SUV, 21 मिनट में होगी चार्ज, 600Km दौड़ेगी
60 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड
60 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड इसे और भी शानदार थ्री-व्हीलर बना देती है। यानी जब तक ये थ्री-व्हीलर रहता है इसमें 10 Kw की पावर मिलती है। 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलता है और जैसे ही आप इसे टू-व्हीलर में बदलते है तो 3.5 Kwh की बैटरी से यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेता है।