Gmail सर्विस बंद होने को लेकर Google का बड़ा ऐलान!

Digital Desk
4 Min Read

Find Us on Socials

Google अपने यूजर्स के लिए आए दिन नई-नई सर्विसेज लॉन्च कर रहा है। ऐसे में Gmail सर्विस को बंद करने की खबर दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स के लिए टेंशन देने वाली खबर बन गई। यह न्यूज इतनी ज्यादा वायरल हुई कि खुद गूगल को इस पर जवाब देने के लिए आगे आना पड़ा। आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

ऐसे फैली Gmail बंद होने की खबर

सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया। इस स्क्रीनशॉट में कहा गया था, ‘हम जीमेल के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा करने के लिए संपर्क कर रहे हैं। वर्षों तक दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ने, निर्बाध संचार को सक्षम करने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के बाद, जीमेल की यात्रा समाप्त हो रही है। 1 अगस्त, 2024 से, जीमेल आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा, जिससे इसकी सेवा समाप्त हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि इस तिथि से, जीमेल अब ईमेल भेजने, प्राप्त करने या संग्रहीत करने का समर्थन नहीं करेगा।’

यह भी पढ़ें: Elon Musk का नया प्रोजेक्ट Xmail, देगा Gmail को टक्कर

स्क्रीनशॉट में आगे बताया गया है कि Gmail को क्यों बंद किया जा रहा है। लिखा गया, ‘जीमेल को बंद करने का निर्णय उभरते डिजिटल परिदृश्य और हमारे उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने वाले उच्च गुणवत्ता वाले, अभिनव समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद लिया गया है। प्रगति और अनुकूलन की भावना में, हम अपने संसाधनों को नई प्रौद्योगिकियों और प्लेटफार्मों को विकसित करने पर केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे संचार और ऑनलाइन बातचीत के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाते रहेंगे।’

Elon Musk, Gmail, Xmail, Google, Google products,

Google ने Gmail को लेकर दिया यह जवाब

पहले एक्स और फिर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया यह स्क्रीनशॉट देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके दुनिया भर के जीमेल यूजर्स परेशान हो गए।। ऐसे में उनकी समस्या और स्ट्रेस को देखते हुए गूगल ने अपना पक्ष सामने रखा। कंपनी ने कहा कि Gmail यहीं पर रहेगा।

यह भी पढ़ें: मरने के बाद भी नहीं खोल पाएगा कोई आपका Phone, जानिए इस नए फीचर के बारे में..

बाद में कुछ यूजर्स ने अपने स्तर पर तहकीकात करके बताया कि यह एक फेक मैसेज था जिसे एडिट करके बनाया गया था। हालांकि जब तक कंपनी ने इसका जवाब नहीं दिया, तब तक लोगों को विश्वास नहीं हो पाया।

Elon Musk ने भी किया Xmail लॉन्च करने का ऐलान

संयोगवश इसी समय Elon Musk ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नई ईमेल सर्विस Xmail लॉन्च करने की बात भी कही। इससे यूजर्स को लगा कि ऐसा वास्तव में होने वाला है और वे एक्समेल को लेकर बहुत ज्यादा जिज्ञासु बन गए। एक साथ दोनों खबरों के वायरल होने के कारण यूजर्स को लगा कि वास्तव में ही जीमेल सर्विस को बंद किया जा रहा है।

Elon Musk, Gmail, Xmail, Google,

आपको बता दें कि इस समय दुनिया भर में करीब 1.8 बिलियन (180) करोड़ लोग गूगल की ईमेल सर्विस का प्रयोग कर रहे हैं। इस तरह गूगल इस समय दुनिया का सबसे बड़ा ईमेल सर्विस प्रोवाइडर बना हुआ है। यही वजह है कि गूगल को इस अफवाह पर जवाब देने के लिए खुद सामने आना पड़ा।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool