Google Bard Update: बदल जाएगा ‘गूगल बार्ड’ का नाम, आ रहा एडवांस मॉडल

Akash Agarawal
2 Min Read

Find Us on Socials

Google Bard Update: दुनिया की सबसे बड़ी टेक सर्च इंजन कंपनी गूगल का AI Chatbot गूगल बार्ड नए अपडेट के साथ यूजर्स के सामने आने वाला हैं। जानकारी सामने आई हैं कि, गूगल बार्ड का नाम बदलने वाला हैं। कहा जा रहा है कि बार्ड का नया नाम Gemini होने जा रहा है।

बदलने वाला हैं गूगल बार्ड का नाम

बता दें कि गूगल बार्ड और जेमिनी दोनों गूगल के ही एआई चैटटूल हैं। नए नाम के साथ नया एप को भी लॉन्च किया जाएगा। नए एप के साथ Advance Premium Version भी पेश होगा। टिप्सटर Dylan Roussel ने नए नाम को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

नए वर्जन के लिए खर्च करने होंगे पैसे

टिप्सटर ने दावा किया है कि अगले एक सप्ताह के अंदर में बार्ड का नाम जेमिनी कर दिया जाएगा। इससे पहले 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बार्ड के नए नाम की घोषणा की थी। यह नाम गूगल एप के बीटा वर्जन पर देखा गया था। कहा जा रहा है कि यूजर्स को इस वर्जन के लिए पैसे खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़े: Parag Agarwal कौन हैं? जो करने जा रहे AI की दुनिया में बड़ा धमाका

नया Gemini एप iOS सपोर्ट नहीं होगा

Gemini Ultra गूगल का सबसे पावरफुल चैटटूल है, जिसका सपोर्ट नए एप में भी मिलेगा। इसका नया वर्जन Ultra 1.0 भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। गूगल जेमिनी का नया अपकमिंग एप टेक्स्ट, वॉयस और इमेज सभी तरह के कमांड को सपोर्ट करेगा। नया Gemini एप iOS के लिए रिलीज नहीं होगा।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool