Electric Vehicle: साल 2023 में भारत में लाखों की संख्या में Electric Vehicle बिके है. इनमें स्कूटर, बाइक और कार भी शामिल है. भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार पैर पसार रहा है. इस नए साल में भी इलेक्ट्रिक वाहन की देश में क्रांति देखने को मिलेगी.
इलेक्ट्रिक व्हीकल के आने के चलते पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के प्रति लोगो का थोड़ा झुकाव भी कम हुआ है. पेट्रोल डीजल के खर्च से बचने के लिए लोग Electric Vehicle में रुचि दिखा रहे हैं. आसानी से घर पर EV को चार्ज करके बिना किसी पेट्रोल डीजल की टेंशन के सैकड़ों किलोमीटर तक यात्रा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Electric Vehicle खरीदने पर महिलाओं को मिलेगी 10 फीसदी एक्स्ट्रा छूट
किसी Electric Vehicle या EV की बैटरी चार्ज जल्दी हो जाती है तो किसी में समय लगता है. लेकिन सबसे बड़ी और अहम बात यह है कि आखिर EV को या इसकी बैटरी को चार्ज करने का सही तरीका क्या है ? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
बैटरी डिस्चार्ज न होने दें (Electric Vehicle)
बैटरी को डिस्चार्ज न होने दें. फोन की तरह ही EV की बैटरी का भी ख्याल रखें. कभी भी बैटरी को पूरी तरह खत्म न होने दें. इससे बैटरी का जीवनकाल कम होने लगता है.
बार-बार चार्ज की आदत न लगाए
अक्सर ही देखा जाता है कि लोग अपने फोन को बार-बार चार्ज करते हैं लेकिन आप अपने Electric Vehicle के साथ कतई भी ऐसा न करें. इससे भी बैटरी लाइफ कम होती है. एक बार में बैटरी को अच्छे से चार्ज कर लें और फिर जब बैटरी काफी कम चार्ज रह जाए तब ही फिर से चार्ज करें.
यह भी पढ़ें: Electric Vehicle पर 4 लाख रुपए की छूट, 31 दिसंबर से पहले खरीदें
बैटरी फुल चार्ज करने से बचे
कई लोग यह समझते हैं कि EV की बैटरी फुल चार्ज रहेगी तो ज्यादा चलेगी और अच्छा रहेगा लेकिन ऐसा नहीं है. विशेषज्ञ बताते हैं कि EV में अधिकतर लिथियम-आयन बैटरी लगी रहती है. यह बैटरी अपना बेस्ट उस समय देती है जब यह 30 से 50 फीसदी के बीच चार्ज रहती है. अतः बैटरी को 100 फीसदी चार्ज करने का कोई अर्थ नहीं है.
चलाने के तुरंत बाद चार्जिंग से बचे
इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने के तुरंत बाद चार्ज करने से बचे. आप वाहन से कहीं से ज्यादा दूरी तय करके घर आए है तो थोड़ा रुक जाए. कम से कम आधे घंटे बाद ही बैटरी चार्ज करें. क्योंकि इतने समय में गर्म बैटरी थोड़ी ठंडी हो जाएगी. जिससे कि आगे जाकर किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.