भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एक नए Snow+ Electric Scooter की एंट्री हुई है। इसे क्रेयॉन मोटर्स ने लॉन्च किया है। यह एक कम बजट वाला दोपहिया वाहन है जिस पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है।
आम आदमी के लिए किया गया है इसे डिजाईन
Crayon Snow+ Electric Scooter को आम यूजर्स के लिए ध्यान रखते हुए डिजाईन किया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 155 मिमी है ताकि खराब सड़कों पर भी इसे बिना रुके चलाया जा सकें।
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा Electric Honda Activa Scooter, ये होंगे फीचर्स
Crayon Snow+ Electric Scooter में मिलेंगे ये फीचर्स
नए स्नो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट, नेविगेशन सहित कई डिजीटल फीचर्स दिए गए हैं। इनमे यूएसबी चार्जिंग और स्पीडोमीटर भी शामिल है। साथ ही पैसेंजर्स का सामान रखने के लिए दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
बड़ी बैटरी, सही स्पीड और लाइसेंस की जरूरत भी नहीं
इस स्कूटर में 250 वॉट BLDC मोटर दी गई है जिसे बड़ी बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी और इसे चलाने के लिए ड्राईविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। साथ ही कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: नई Electric Porsche Macan SUV, 21 मिनट में होगी चार्ज, 600Km दौड़ेगी
कीमत बजाज कावासाकी से भी कम
नए Crayon Snow+ Electric Scooter को चार कलर ऑप्शन सुपर व्हाईट, सनशाइन येलो, फायरी रेड और क्लासिक ग्रे में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 64,000 रुपए रखी गई है। सबसे बड़ी बात इसे खरीदने के लिए क्रेयॉन मोटर्स ने कई बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ भी टाइअप किया है। ताकि ग्राहक इसे आसान फाइनेंस स्कीम्स पर खरीद सकें।