Basant Panchami 2024 के मौके पर खरीदे हाइड्रोजन से चलने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Basant Panchami 2024: बाजार में इन दिनों पेट्रोल डीजल के बढ़ते भावों की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से बिक रहे हैं। ऐसे में बाजार में कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी। तो ऐसे में आप भी इस फेस्टिवल सीजन (Basant Panchami 2024) में हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाला अनोखा ई स्कूटर खरीद कर पर्यावरण के साथ ही अपने जेब को भी राहत दे सकते हैं। हाल ही में पेश किए गए केंद्र सरकार के बजट 2024 में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार ने काफी सकारात्मक रुख अपनाया है। तो चलिए जानते हैं वो कौनसा स्कूटर है जिसे आप वसंत पंचमी के दिन अपना बना सकते हैं।

Joy E Bike Mihos Electric Scooter First Ride Review, Know Features Price  Quality And Other Details - Amar Ujala Hindi News Live - Joy E Bike  Mihos:क्या जॉय ई-बाइक के मिहोस को

यह भी पढ़ें:Cheapest Electric Car: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV, 7 लाख रुपये से भी कम में मिलेगी

जॉय ई-बाइक (Joy e-bike)

जॉय ई-बाइक (Joy e-bike) कोई आम इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है बल्कि एक ऐसा स्कूटर है, जो कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चल सकता है। लो-स्पीड कैटिगरी के इस हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर की रेंज 55 किलोमीटर तक की है और सबसे खास बात यह है कि इसमें पैडल भी लगा है, जो इमरजेंसी में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:Electric Scooter Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले रखे इन बातों का खास ख्याल, शोरूम पर ये करे

कीमत और फीचर्स

भारत में जॉय ई-बाइक स्कूटर की कीमत 77,400 रुपये से शुरू होती है। यह प्राइस जॉय ई-बाइक ग्लोब की है जो सबसे सस्ती स्कूटर है। जॉय ई-बाइक की सबसे महंगी स्कूटर जॉय ई-बाइक मिहोस है जिसका दाम 1.49 लाख रुपये है। जॉय ई-बाइक को आप मैट ब्लैक, स्टारडस्ट और डीप वाइन क्लोरो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं, Gen Next Nanu+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1,06,991 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे आप मिडनाइट ब्लैक और मैट व्हाइट कलर ऑप्शन में अपना बना सकते हैं।

जॉय ई-बाइक मिहोस Electric Scooter Price 2024 | Joy e-Bike Bikes in India -  carandbike

स्पेसिफिकेशन्स कौनसे है ?

स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें, तो दोनों मॉडल 1500W क्षमता DC ब्रशलेस हब मोटर मिलती है, जिसकी वजह से दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सिमम 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में कामयाब होंगे। वहीं, दोनों स्कूटरों में 60V/35Ah क्षमता का बैटरी पैक लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक किसी भी बिजली के सॉकेट द्वारा चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। उसके बाद ये स्कूटर 100km तक की यात्रा आराम से कर सकता है। हालांकि फिलहाल हाइड्रोजन फ्यूल सेल की अवधारणा रिसर्च और डेवलपमेंट फेज में है, जो धीरे धीरे और विकसित होती रहेगी।

joy e bike launched three new electric scooters in india - 100KM तक की रेंज  वाले तीन धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, टॉप स्पीड भी शानदार, ऑटो न्यूज

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool