Apple iPhone 16 Features in Hindi: आईफोन का नया मॉडल आने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन अभी से इसके बारे में कई जानकारियां लीक हो गई हैं। लीक हुई इन्फॉर्मेशन के अनुसार iPhone 16 के डिजाईन में भी कुछ बदलाव किया गया है और इसके फीचर्स में भी कई चेंजेज हुए हैं। जानिए इस बारे में
कब लॉन्च होगा नया Apple iPhone 16
नया आईफोन 16 को इस वर्ष सितंबर में लॉन्च किया जाना है। इस पर अभी काम किया जा रहा है और इसमें कई नए फीचर्स (Apple iPhone 16 features) जोड़े जा रहे हैं। इसके डिजाईन को भी अभी फाईनेलाइज्ड किया जाना है लेकिन उससे पहले ही फोन की कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं। नए iPhone 16 को Diablo नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महज 22 हजार में घर ले जाएं नया iPhone 14, पैसे भी किश्तों में चुकाएं
मिलेंगे ये नए Apple iPhone 16 features
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए आने वाले आईफोन का डिजाईन (Apple iPhone 16 features) काफी हद तक मौजूदा iPhone 15 जैसा ही होगा। लेकिन यह अभी वाले फोन से थोड़ा बड़ा होगा। आईफोन 16 प्रो (कोडनेम Diablo) की स्क्रीन 6.3 इंच और प्रो मैक्स (कोडनेम Lightning) की स्क्रीन 6.9 इंच की होगी। इसमें एक कैप्चर बटन भी होगा।
यह भी पढ़ें: एंड्रॉइड यूजर्स के हुए मजे, अब ऐसे यूज करें iPhone के फीचर
फोन में प्रोसेसर को भी अपडेट किया गया है। नए आईफोन 16 में A18 Chipset का प्रयोग किया जाएगा। जबकि आईफोन 16 प्रो में A18 प्रो का प्रयोग होगा। इनके अलावा फोन में 5x tetraprism telephoto कैमरा सेटअप भी होगा जो इसकी इमेज और वीडियोज की क्वालिटी को सुपर्ब बना देगा। इनके साथ ही फोन एक नए कलर में लॉन्च हो सकता है।
नए आईफोन की लीक हुई बाकी डिटेल्स आप यहां इस वीडियो में भी देख सकते हैं।