18 जनवरी को आएगा फुल्ली AI Galaxy S24 Smartphone, फीचर्स ऐसे कि दिमाग घूम जाएगा

Sunil Sharma
4 Min Read

Find Us on Socials

सैमसंग का पहला Artificial Intelligence (AI) आधारित स्मार्टफोन Galaxy S24 Series जल्द लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन सीरिज को सैमसंग के इतिहास की सबसे क्रांतिकारी पहल बताया जा रहा है। यह फोन पूरी तरह एआई आधारित होगा और इसमें कई ऐसे यूनिक फीचर्स (Galaxy S24 Smartphone Features) होंगे जो अभी तक दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरिया में 17 जनवरी 2024 को अमरीका के कैलिफोर्निया में होने वाले Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में इस Galaxy S24 series को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का प्रमोशन और कैंपेन भी “Galaxy AI is Coming” की टैगलाइन के साथ ही किया है।

यह भी पढ़ें: महज 22 हजार में घर ले जाएं नया iPhone 14, पैसे भी किश्तों में चुकाएं

Galaxy S24 Smartphone Specifications में होगा यह दमदार प्रोसेसर

कंपनी अपने इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में एआई मॉडल आधारित एप्लीकेशन प्रोसेसर यूज करेगी। इसके लिए Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 और Samsung Electronics Exynox 2400 का कॉम्बो तैयार किया गया है जो फोन की स्पीड, रैम कन्जम्पशन और दूसरी चीजों में 1.7 गुणा ज्यादा फास्ट कर देगा। फोन की RAM 8GB से लेकर 12GB तक तथा स्टोरेज 128GB से लेकर 1TB तक होगी

ये होंगे Galaxy S24 Smartphone Features

कंपनी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार नए स्मार्टफोन में बहुत से एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें रियल टाइम ट्रांसलेशन भी शामिल है। इसके जरिए यूजर्स विदेशियों से उनकी अपनी भाषा में बहुत ही आसानी से बात कर पाएंगे। यह सुविधा कॉलिंग के दौरान मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 15 हजार में खरीदें 90 हजार का Laptop, ऐसे उठाए Cheapest Laptop का फायदा

आपको बता दें कि यह सुविधा पहले से उपलब्ध थी लेकिन इसके लिए सर्वर पर निर्भर होना पड़ता था और यह दुनिया के सभी हिस्सों में नहीं थी। लेकिन अब Galaxy S24 Smartphone से यूजर्स को फोन के अंदर ही AI आधारित रियल टाइम ट्रांसलेशन सुविधा दे दी गई है। ताकि वे फोन पर कॉलिंग के दौरान ही अपनी भाषा में बात कर सकें।

नए फोन में फोटो और वीडियो एडिटिंग फीचर्स भी होंगे लाजवाब

सैमसंग ने अभी फोन के सभी फीचर्स (Galaxy S24 Smartphone Features) के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन अंदरुनी सूत्रों के अनुसार इस गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन में फोटोज और वीडियोज के लिए भी एआई आधारित कई एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह फोन फोटो-वीडियो एडिटिंग के मामले में Apple iPhone 15 को जबरदस्त टक्कर देगा। इसमें फुल HD+ Display स्क्रीन होगी जो 2600 nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें: मोबाइल चलाना होगा महंगा, 4G और 5G प्लान्स की बढ़ेगी कीमत

50MP का होगा मेन कैमरा

नए सैमसंग गैलेक्सी एस24 में 3 कैमरा सेटअप मिलेगा। इनमें मेन कैमरा 50MP का मेन सेंसर होगा, दूसरा 10MP और तीसरा 12MP का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन के प्रो वर्जन में मेन कैमरा 50MP के बजाय 200MP का होगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा फीचर दिया जा रहा है।

इनके अलावा भी सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स (Galaxy S24 Smartphone Features) मिलेंगे। इनमें बेहतर बैटरी मैनेजमेंट, AI जनरेटेड वॉलपेपर और एआई युक्त नोट राइटिंग फीचर्स भी शामिल हैं। इस फोन में AI Model आधारित एप्लीकेशन प्रोसेसर है जो इसे दूसरे प्रीमियम फोन्स के मुकाबले काफी अलग और बेहतर बनाता है। बैटरी भी 4900mAh की होगी।

Find Us on Socials

Share This Article
2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool Royal Enfield Shotgun 650 की धांसू एंट्री, फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग खुद बनाएं Ayushman Card, सीधे घर पर होगा डिलीवर हिमालय में मिलने वाले इस कीड़े का चीन है दीवाना, कीमत 20 लाख रु सिर्फ 25 हजार में मिल रही TVS Sport, 70 का देती है माइलेज जल्दी से 20 हजार में खरीदें Hero Splendor Plus Xtec, फिर होगा पछतावा सिर्फ 16 हजार में खरीदें Bajaj Pulsar N160, मिल रहा धांसू ऑफर Royal Enfield ला रही ‘Goan Classic 350, फीचर्स हुए लीक ! अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे Royal Enfield Bike, ये रही वजह! भारत में हुआ पाकिस्तान के फेमस बिस्किट का जन्म, जानिए नाम