Toyota ने लॉन्च की 5 नई हाईब्रिड कारें

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Bharat Mobility Global Expo 2024 में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota ने अपनी 5 नई गाड़ियां रिवील की है। ये सभी कारें पेट्रोल, डीजल के बजाय अल्टरनेट फ्यूल से चलती हैं। नई कारों में पहले से मार्केट में मौजूद कंपनी के फेमस गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये सभी व्हीकल्स आने वाले समय में कंपनी के लिए जबरदस्त यूजरबेस बनाएंगे।

Toyota ने पेश की ये नई 5 कारें

कंपनी ने इस इवेंट में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट मिराई को भी इस इवेंट का हिस्सा बनाया है। यह पूरी तरह से फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है और हाईड्रोजन से चलती है। फिलहाल Toyota ने इसे भारत के लिए लॉन्च नहीं किया गया है परन्तु इसे जल्द ही भारत में भी बेचने के लिए उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Electric Vehicle खरीदने पर महिलाओं को मिलेगी 10 फीसदी एक्स्ट्रा छूट

Innova Hycross के फ्लेक्स फ्यूल (E20) पावरट्रेन को भी कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इवेंट में शामिल किया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। यह एक हाईब्रिड मॉडल है। इसमें इथेनॉल-मिक्स पेट्रोल भी यूज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: आधी कीमत में मिल रही नई जैसी Tata Altroz, तुरंत लपकें मौका

कंपनी दे रही है हाईब्रिड और ऑल्टरनेट फ्यूल बेस्ड कारों पर काम

दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल की घटती मात्रा और बढ़ती कीमतों के कारण टोयोटा ऑल्टरनेट फ्यूल बेस्ड हाईब्रिड कारों पर काम कर रही है। अब तक Toyota ने कई इलेक्ट्रिक कारें और हाईब्रिड कारें लॉन्च भी कर दी है और कुछ मॉडल्स पर काम भी चल रहा है। वर्तमान में भारत सहित दुनिया के अधिकांश देशों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में कंपनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool